असाध्य रोगों से मुक्ति दिलवा रहा योग : शास्त्री

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति व ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसायटी ने तफजलपुरा में जिला स्तरीय योग शिविर का भव्य आयोजन ग्रीन फ्रंट पार्क तफजलपुरा में किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:39 PM (IST)
असाध्य रोगों से मुक्ति दिलवा रहा योग : शास्त्री
असाध्य रोगों से मुक्ति दिलवा रहा योग : शास्त्री

जागरण संवाददाता, पटियाला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति व ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसायटी ने तफजलपुरा में जिला स्तरीय योग शिविर का भव्य आयोजन ग्रीन फ्रंट पार्क, तफजलपुरा में किया। शिविर का शुभारंभ अमरीक सिंह भुल्लर व हरदीप सिंह ढिल्लों प्रधान व सेक्रेटरी ग्रीन फ्रंट सोसायटी, रविंद्र टोनी एमसी वार्ड नं. 26, जुगराज सिंह डीएफओ, अमृत कौर ढिल्लों, सतिंदर कौर भुल्लर ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। साधकों ने विजेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में योगासन किए। बच्चों ने सुषमा गोगिया के मार्गदर्शन में योगासनों का प्रदर्शन किया। पतंजलि योग समिति द्वारा अमृत कौर ढिल्लों को योग के प्रचार में योगदान के लिए प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया।

योग शिविर में राजेश कौल, सोशल सह राज्यप्रभारी सोशल मीडिया, फकीर चंद शर्मा, बलदेव कृष्ण वर्मा, प्रवीण कुमार, रामजी आर्य, रमन वर्मा, केके मौदगिल, अरुण जैन, राज चोपड़ा, शीतल चौधरी, रिपल धीर, सुदेश गुप्ता, सरिता आर्य, सुखवीर कौर, मीरा शर्मा, रेंज आफिसर अमनदीप कौर, अमन अरोड़ा, ग्रीन फ्रंट वेलफेयर सोसायटी सदस्य हरदेव सिंह, कुलदीप कुमार, भगवंत सिंह, बलविंद्र सिंह, चेतन कुमार, काका कंबोज, परमजीत परवाना मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी