ग्रिड में घुसा बरसाती पानी, सात घंटे बत्ती गुल

मंगलवार सुबह करीब एक घंटा हुई तेज बारिश ने सीएम सिटी में जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:36 PM (IST)
ग्रिड में घुसा बरसाती पानी, सात घंटे बत्ती गुल
ग्रिड में घुसा बरसाती पानी, सात घंटे बत्ती गुल

जागरण संवाददाता, पटियाला : मंगलवार सुबह करीब एक घंटा हुई तेज बारिश ने सीएम सिटी में जलभराव हो गया। वहीं, शक्ति विहार ग्रिड में बरसाती पानी जमा होने के कारण ग्रिड से संबंधित दर्जनों कालोनियों में सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक बिजली गुल रही। बारिश के कारण अनारदाना चौक, अरना बरना चौक, प्रेस रोड, नई बस्ती बडूंगर, चांदनी चौक, लीला भवन चौक, पंजाबी बाग, माडल टाउन, राघोमाजरा गुरुनानक नगर, बैंक कालोनी, अजीत नगर व हीरा नगर के अलावा विभिन्न जगहों पर पानी जमा रहा। बारिश रुकने के करीब दो घंटे बाद पानी की निकासी हुई।

शक्ति विहार ग्रिड में पानी जमा होने के कारण ग्रिड कर्मचारियों को लाइट बंद करनी पड़ी। इस कारण नई बडूंगर बस्ती, प्रताप नगर, गुरू नानक बस्ती, कल्लर कालोनी, माडल टाउन,हीरा नगर, खालसा कालोनी, सेंचुअरी एनक्लेव, अजीत नगर सहित विभिन्न कालोनियों में लाइट गुल रही। पानी की निकासी न होने से ग्रिड में काफी देर तक बारिश का पानी खड़ा रहा।

मानव अधिकार सेल व पंजाब कांग्रेस इलेक्ट्रानिकस व कम्युनिकेशन इंजीनियरिग विभाग के सहायक प्रो. पंकज महिदरू ने कहा कि ग्रिड बंद होने से विभिन्न कालोनियों की लाइट गुल हो गई। जिस कारण पब्लिक को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसी तरह राजिदरा अस्पताल में बरसाती पानी खड़ा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस लाइन में दीवार गिरने से बरसाती पानी कोठी में घुसा

बारिश के दौरान यहां पुलिस लाइन में एक सरकारी कोठी की दीवार गिरने से सड़क पर खड़ा सारा बरसाती पानी कोठी में चला गया। जिसके बाद इलाका निवासियों ने फायर ब्रिगेड को फोन करके इसकी जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के इंचार्ज लछमन सिंह ने कहा कि कोठी में सिर्फ महिला ही रहती थी, जिसे बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं दूसरी और पानी की निकासी का प्रबंध करके पानी को बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी