नान टीचिंग मुलाजिम कल से कामकाज रखेंगे ठप

पंजाबी यूनिवर्सिटी में 18 जनवरी को नान टीचिग मुलाजिम सभी पब्लिक व अन्य ब्रांचों को बंद कर अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:31 PM (IST)
नान टीचिंग मुलाजिम कल से कामकाज रखेंगे ठप
नान टीचिंग मुलाजिम कल से कामकाज रखेंगे ठप

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में 18 जनवरी को नान टीचिग मुलाजिम सभी पब्लिक व अन्य ब्रांचों को बंद कर अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पब्लिक का कामकाज पूर्ण तौर बंद रखा जाएगा। यह फैसला नान टीचिग मुलाजिमों ने नौकरी से निकाले गए तीन मुलाजिमों के हक में लिया। जानकारी के अनुसार इस रोष प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच का काम सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। कारण यह है कि इस एग्जामिनेशन ब्रांच में ही सबसे ज्यादा पब्लिक डीलिग होती है। शनिवार को भी मुलाजिमों ने रजिस्ट्रार दफ्तर के आगे धरना जारी रखा और यह धरना अगले दिनों में दिन-रात जारी रखा जाएगा। रोजाना 200 लोग आते हैं ब्रांच में काम करवाने को

यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन ब्रांच, एक ऐसी ब्रांच है जहां रोजाना 200 व्यक्ति यहां काम करवाने के लिए आते है। पर अगले दिनों में इस ब्रांच में कामकाज बिल्कुल ठप रहेगा। कारण यह है कि ब्रांच के मुलाजिम यूनियन के धरने में शामिल है। जिसके चलते यह ब्रांच का कामकाज फिलहाल ठप पड़ा है। जब तक मुलाजिमों का धरना जारी है, तक इस ब्रांच का काम अगले दिनों में भी ठप रहेगा। धरने पर बैठे मुलाजिमों का कहना है कि यूनिवर्सिटी का फैसला रद होने तक धरना जारी रहेगा। बैठक में नहीं बनी सहमति

यूनिवर्सिटी अथारिटी ने नान टीचिग कर्मचारी एसोसिएशन के साथ मामले को हल करने को बैठक की। अथारिटी अधिकारियों ने चंडीगढ़ स्थित दफ्तर में वीसी के साथ मुलाजिम नेताओं की बैठक करवाने की बात कही। पर मुलाजिम नेता ने अधिकारियों की इस बात पर सहमति नहीं जताई। इसके चलते बैठक बेनतीजा ही रही। पंजाबी यूनिवर्सिटी नान टीचिग कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान राजिदर राजू ने कहा कि कोई भी मुलाजिम चंडीगढ़ में नहीं आएगा, अगर बैठक होगी तो यूनिवर्सिटी में ही होगी। राजू ने कहा कि फैसला रद होने तक यह धरना जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी