वालिया ग्रुप ने किया नामांकन, कंपानी ग्रुप आज करेगा

राजिदरा जिमखाना क्लब के 31 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को जहां वालिया ग्रुप के आठों सदस्यों ने नामांकन कर दिया है वहीं कंपानी ग्रुप शनिवार को नामांकन करेगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 12:49 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 12:49 AM (IST)
वालिया ग्रुप ने किया नामांकन, कंपानी ग्रुप आज करेगा
वालिया ग्रुप ने किया नामांकन, कंपानी ग्रुप आज करेगा

जासं, पटियाला :

राजिदरा जिमखाना क्लब के 31 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए शुक्रवार को जहां वालिया ग्रुप के आठों सदस्यों ने नामांकन कर दिया है वहीं कंपानी ग्रुप शनिवार को नामांकन करेगा। कंपानी ग्रुप के सदस्यों ने दिनभर चर्चा की और फार्म भरने की प्रक्रिया को पूरा किया। क्लब की और से तैयारियां पूरी है। 31 दिसंबर को ही सुबह एनुअल जनरल मीटिग (एजीएम) होगी, जिसमें 280 सदस्यों का शामिल होना आवश्यक है। कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक क्लब के इनडोर हाल में 100 लोगों के इकट्ठा होने की मंजूरी है, जबकि आउटडोर पार्क में 250 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत है, ऐसे में 100 और 250 लोगों के लिए एजीएम में बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि एजीएम के बाद क्लब के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा सके। चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए तीन सदस्यों को इलेक्शन कमीशन बनाया गया है जिसमें हरिदर काला को चेयरमैन के साथ एडवोकेट रविदर अरोड़ा व सीए अनिल अरोड़ा को शामिल किया गया है। शनिवार को नामांकन करेंगे : कंपानी

कंपानी ग्रुप ने आज उम्मीदवार घोषित करने के साथ-साथ उनका नामांकन भी आज ही करेगा। दीपक कंपानी के मुताबिक आज उनके ग्रुप के उम्मीदवारों के साथ दिन भर चर्चा होती रही और फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की गई है। शनिवार को क्लब में आकर नामांकन करेंगे। वालिया ग्रुप के उम्मीदवार

प्रधान विनोद ढूंढिया, उपप्रधान एमएम सयाल, आनरेरी सचिव अमरिदर पाबला, कैशियर सुभाष गुप्ता के अलावा एग्जीक्यूटिव सदस्यों में डा. हरसिमरन तुल्ली, एडवोकेट सुमेश जैन, इंजीनियर संचित बंसल व डा. संजय बंसल का नाम शामिल है। डा. जेपीएस वालिया ने बताया कि उनकी टीम ने आज नामाकंन कर दिया है। इस बार यह भी फैसला लिया गया है कि अगली बार के चुनावों में आठ सदस्यों के बजाय 12 कमेटी सदस्यों का चुनाव करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी