नहर की पटरी पर बने जंगल से लोग परेशान

नाभा के गांव थूही से निकलती नहर के रास्ते में उगी झाड़ियों से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:46 PM (IST)
नहर की पटरी पर बने जंगल से लोग परेशान
नहर की पटरी पर बने जंगल से लोग परेशान

जेएनएन, नाभा : नाभा के गांव थूही से निकलती नहर के रास्ते में उगी झाड़ियों से लोग परेशान हैं। मंगलवार को जमा हुए गांववासियों बीर सिंह, गुरविदर सिंह, हरदीप सिंह, गुरतेज सिंह, हरि सिंह, लक्खा सिंह, हाकम सिंह ने बताया कि नहर विभाग की लापरवाही से गांव थूही से गांव बिबडी तक चार किलोमीटर नहर का रास्ता लंबे समय से अवरुद्ध है। 2011 में जब नहर को पक्का किया गया था तब ठेकेदार ने नहर की पटरी पर मलबा डाला था और मलबा हटाया नहीं गया। इस कारण नहर की पटरी पर झाड़ियां उग आई हैं। गांव के लोगों ने कहा कि इस रास्ते को जल्द ठीक करने की मांग की है। इस संदर्भ में जब नहरी विभाग की एक्सईएन किरनदीप कौर ने कहा कि उन्होंने संबंधित एसडीओ की ड्यूटी लगा दी है। समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी