गांव मैण के लोगों ने एफसीआइ के खिलाफ किया प्रदर्शन

यहां गांव मैण स्थित एफसीआइ के गोदाम का गांव निवासियों द्वारा विरोध दोबारा शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:52 PM (IST)
गांव मैण के लोगों ने एफसीआइ के खिलाफ किया प्रदर्शन
गांव मैण के लोगों ने एफसीआइ के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : यहां गांव मैण स्थित एफसीआइ के गोदाम का गांव निवासियों द्वारा विरोध दोबारा शुरू हो चुका है। जिसके चलते वीरवार को इलाका निवासियों ने गोदाम के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के जिला प्रधान रणजीत सिंह सवाजपुर ने कहा कि गोदाम में अनाज जमा करने की कोशिश की जा रही है। अगर अधिकारियों द्वारा गोदाम में अनाज जमा करने की कोशिश की गई तो किसानों की ओर से इसका विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी एफसीआइ की होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस गोदाम में अनाज जमा नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान बलजिदर सिंह, गुरनाम सिंह, शलिदर सिंह, हरजिदर सिंह व करनवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी