चिकित्सा शिविर में लोगों की जांच करके दी दवा

वर्धमान अस्पताल की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोगों का चेकअप करके उन्हें दवाइयां बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:22 PM (IST)
चिकित्सा शिविर में लोगों  की जांच करके दी दवा
चिकित्सा शिविर में लोगों की जांच करके दी दवा

जागरण संवाददाता, पटियाला : वर्धमान अस्पताल की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोगों का चेकअप करके उन्हें दवाइयां बांटी गई। अस्पताल के एमडी सौरभ जैन ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करके लोगों को कहा कि उनकी तरफ से पटियाला और आसपास के गांवों में मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 100 से अधिक शिविरों का आयोजन किया है, जिसमें लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा सलाह, जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाएं दी गईं हैं। वहीं उनको अस्पताल में आने पर मुफ्त ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है। मौके पर मौजूद डाक्टरों ने कहा कि ऐसे शिविर आम जनता को कई सुविधाएं प्रदान करते हैं, जो महंगी दवाओं या व्यस्त जीवन के कारण अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं।

chat bot
आपका साथी