आज नहीं लगेगा टीकाकरण कैंप, 97.13 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

कोविड टीकाकरण कैंपों में शनिवार को 2508 लोगों को टीका लगा है जिसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 613060 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:06 AM (IST)
आज नहीं लगेगा टीकाकरण कैंप, 97.13 प्रतिशत मरीज हुए ठीक
आज नहीं लगेगा टीकाकरण कैंप, 97.13 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

जागरण संवाददाता, पटियाला :

कोविड टीकाकरण कैंपों में शनिवार को 2508 लोगों को टीका लगा है, जिसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 6,13,060 हो गई है। रविवार को केवल माता कौशल्या अस्पताल में विदेश जाने वाले लोगों को ही टाका लगेगा। सिवल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने कहा कि मिली 2008 कोविड रिपोर्टों में से पांच पाजिटिव केस हैं, जिनमें से चार पटियाला शहर और एक भादसों ब्लाक का है। अब कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 48,714 हो गई है। तीन मरीजों के ठीक होने से जिले में कोविड से ठीक होने मरीजों की संख्या 47,330 हो गई है। अब तक कुल मरीजों में से 97.15 प्रतिशत मरी•ा ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 44 हैं जबकि किसी भी कोविड पाजटिव मरी•ा की मौत नहीं हुई। सेहत विभाग की टीमों ने आज 2052 जांच के लिए सैंपल लिए हैं। हुमायूंपुर में 400 लोगों ने लगवाया टीका

शहर के हुमायूंपुर स्थित शिव मंदिर में श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल की तरफ से वैक्सीन शिविर लगाया गया। इसमें चार सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। सेवा दल के अध्यक्ष अरुण सूरी व संयुक्त सचिव गुलशन राय बौबी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से यह दसवां शिविर लगाया गया। प्रत्येक शिविर में सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाते हैं। बौबी ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना को खत्म करने के लिए और खुद को इस महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाई जाए। पार्षद प्रवीन कुमारी, अशोक कुमार, नरिदर कुमार, हरविदर सिंह, अंजू सूरी, विजय कुमार, डा, सुरिदर सिंह, सौरव शर्मा, सचेत सेखड़ी, संदीप कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी