फीस बढ़ोतरी के खिलाफ वीसी को ज्ञापन सौंपा

पंजाबी यूनिवर्सिटी की छह छात्र जत्थेबंदियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाने के खिलाफ 25 अक्टूबर से वीसी दफ्तर के आगे पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:00 PM (IST)
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ वीसी को ज्ञापन सौंपा
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ वीसी को ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी की छह छात्र जत्थेबंदियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाने के खिलाफ 25 अक्टूबर से वीसी दफ्तर के आगे पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया है। जत्थेबंदियों में एआइएसएफ, एसएफआइ, पीएसयू, पीएसयू ललकार, डीएसओ व पीआरएसयू के नाम शामिल है। वीरवार को छात्र जत्थेबंदियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ चेतावनी रैली निकाली। इसके बाद वीसी दफ्तर के पास पहुंचकर वीसी प्रो.अरविद को अपना मांग पत्र सौंपा। इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स फीसों में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही होस्टल की फीस, मेस सिक्योरिटी तक की फीस सात हजार रुपये कर दी है। लड़कियों के होस्टल में कमरों की समर्था से ज्यादा छात्रों को भरा जा रहा है और बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से उनकी मांगें मानने की अपील की।

chat bot
आपका साथी