बेरोजगार आज घेरेंगे सीएम आवास

भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार साझा मोर्चा के सदस्यों ने पिछले दिनों हुई पैनल की बैठक बेनतीजा रहने के रोष में 31 को सीएम निवास के घेराव का ऐलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:59 AM (IST)
बेरोजगार आज घेरेंगे सीएम आवास
बेरोजगार आज घेरेंगे सीएम आवास

जागरण संवाददाता, पटियाला :

भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार साझा मोर्चा के सदस्यों ने पिछले दिनों हुई पैनल की बैठक बेनतीजा रहने के रोष में 31 को सीएम निवास के घेराव का ऐलान कर दिया है। यूनियन के प्रधान सुखविदर सिंह ढिल्लवां ने बताया कि रोजगार प्राप्ति के लिए यूनियन के सदस्य 31 दिसंबर से संगरूर में शिक्षा मंत्री निवास का घेराव करके बैठे हैं, जिसके चलते पिछले दिनों जिला प्रशासन की तरफ से उनकी शिक्षा मंत्री के साथ पैनल मीटिग करवाई गई, मीटिग दौरान शिक्षा मंत्री की तरफ से रिक्तियां निकालने संबंधी कोई ठोस जवाब नहीं दिया। जिससे बेरेाजगारों में रोष है और इसी के चलते बेरोजगारों ने सीएम निवास के घेराव करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जब तक पोस्टों संबंधी सरकार की तरफ से नोटीफिकेशन जारी नहीं कर दिया जाता तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा। यूनियन नेताओं जगसीर सिंह घुमाण, कृष्ण सिंह नाभा, हरजिदर सिंह झुनीर और सुखदेव सिंह जलालाबाद ने कहा कि पटियाला प्रशासन ने 20 जुलाई को प्रमुख सचिव सुरेश कुमार के साथ पैनल मीटिग निश्चित करवाई थी। परंतु यह मीटिग 27 जुलाई को चंडीगढ़ में पंजाब भवन में शिक्षा मंत्री के साथ करवाई गई,जो बेनतीजा रही। डाक्टर सोमवार को सिविल सर्जन का दफ्तर का करेंगे घेराव

पंजाब स्टेट मेडिकल एंड डेंटल टीचर्स एसोसिएशन, पीसीएमएस एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डाक्टरों ने शुक्रवार को यहां सरकारी राजिदरा अस्पताल में तीन घंटे ओपीडी बंद रखकर रोष जताया। इस दौरान डाक्टरों ने सोमवार को सिविल दफ्तर का घेराव करने का फैसला लिया और साथ ही डाक्टर ओपीडी को पूर्ण तौर पर बंद रखेंगे। पंजाब स्टेट मेडिकल एंड डेंटल टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डा. विजय बोदल व महासचिव डा.बीएस भुल्लर ने कहा कि डाक्टर अपनी मांग को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी