एग्जाम लेने की मांग को लेकर बेरोजगार एनटीटी उम्मीदवारों ने किया रोष प्रदर्शन

प्री प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती के लिए स्थगित परीक्षा लेने की मांग को लेकर बेरोजगार एनटीटी फ्रैशर यूनियन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के आवास की तरफ रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:48 PM (IST)
एग्जाम लेने की मांग को लेकर बेरोजगार 
एनटीटी उम्मीदवारों ने किया रोष प्रदर्शन
एग्जाम लेने की मांग को लेकर बेरोजगार एनटीटी उम्मीदवारों ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : प्री प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती के लिए स्थगित परीक्षा लेने की मांग को लेकर बेरोजगार एनटीटी फ्रैशर यूनियन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के आवास की तरफ रोष मार्च निकाला। फव्वारा चौक से मार्च करते हुए बेरोजगार जैसे ही सीएम निवासी के नजदीक वाइपीएस चौक पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर अध्यापकों ने वहीं धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि एनटीटी के पदों के लिए सरकार की तरफ से जो परीक्षाएं स्थगित की गई हैं उसे लिया जाए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने यूनियन सदस्यों को आगामी छह अगस्त को मुख्यमंत्री के ओएसडी के साथ मीटिग का आश्वासन दिया। मिले भरोसे बाद बेरोजगारों की तरफ से धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रधान गुरप्रीत सिंह, नाजर सिंह, कुलविदर सिंह, राजिदर कुमार ने चेतावनी दी कि अगर छह अगस्त को मुख्यमंत्री के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू के साथ होने वाली मीटिग में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो गुप्त एक्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी