2364 ईटीटी सिलेक्टेड बेरोजगार शिक्षक 10 को करेंगे हल्ला बोल रैली

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहब के सामने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले 29 दिन से पक्का धरना लगाकर बैठे 2364 ईटीटी सिलेक्टेड बेरोजगार अध्यापकों ने मांगें हल न होने के चलते दस अगस्त को हल्ला बोल रैली का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:24 PM (IST)
2364 ईटीटी सिलेक्टेड बेरोजगार  शिक्षक 10 को करेंगे हल्ला बोल रैली
2364 ईटीटी सिलेक्टेड बेरोजगार शिक्षक 10 को करेंगे हल्ला बोल रैली

जागरण संवाददाता, पटियाला : गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहब के सामने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले 29 दिन से पक्का धरना लगाकर बैठे 2364 ईटीटी सिलेक्टेड बेरोजगार अध्यापकों ने मांगें हल न होने के चलते दस अगस्त को हल्ला बोल रैली का एलान कर दिया है। इसके तहत बेरोजगार मंगलवार को पटियाला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करके सीएम आवास की तरफ रोष मार्च करेंगे।

जत्थेबंदी के नेता जगजीत सिंह ने बताया कि दस अगस्त को भ्रातृ भाव जत्थेबंदियों के सहयोग के साथ सैकड़ों बेरोजगार अध्यापक अपने परिवारों समेत पटियाला पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने गुप्त एक्शन करने का एलान करते हुए कहा कि इससे होने वाले किसी भी तरह के जानी माली नुक्सान की जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके परयूनियन स्टेट समिति सदस्य जगजीत सिंह मोगा, गुरजंट पटियाला, सुखजिदर सिंह, राम सिंह, कुलदीप चहल, जर्मन हुंदल, अर्शदीप सिंह, बूटा सिंह, गगन, चरनजीत कौर, गुरजीत सिंह, लखवीर गिल, करमजीत कौर, मनदीप कौर, लखविदर कौर, सुखचैन सिंह, गुलजार मानसा, विशाल पटियाला, हरविदर मानसा, गुलजार मानसा, गुरसेवक सिंह संगरूर, अंजू सहगल होशियारपुर, सुखा राम, सुखवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी