ईटीटी टीईटी पास शिक्षकों की भी मीटिंग बेनतीजा

बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापक यूनियन के सदस्यों की भी आज शिक्षा मंत्री के साथ मीटिग बेनतीजा रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:39 PM (IST)
ईटीटी टीईटी पास शिक्षकों की भी मीटिंग बेनतीजा
ईटीटी टीईटी पास शिक्षकों की भी मीटिंग बेनतीजा

जागरण संवाददाता, पटियाला : बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापक यूनियन के सदस्यों की भी आज शिक्षा मंत्री के साथ मीटिग बेनतीजा रही। प्रदेश प्रधान दीपक कंबोज ने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ मीटिग लगातार एक घंटे तक जारी रही। इस दौरान यूनियन ने अपनी मांगों के बारे में बताया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री की तरफ से बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों को सिर्फ मांगें मानने का आश्वासन ही दिया गया, कोई लिखित भरोसा नहीं दिया गया।

यूनियन के प्रदेश प्रधान दीपक कंबोज, वरिष्ठ मित्र प्रधान संदीप सामा, सुलिदर कंबोज, निर्मल जीरा, राजसुखविदर गुरदासपुर, बलविदर नाभा, सुखजीत नाभा ने कहा कि आज शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला के साथ हुई पैनल मीटिग में उन्हें मांगों के बारे में बताया गया। लेकिन उन्होंने सिर्फ मांगों को मानने का आश्वासन ही दिया लिखित में कुछ नहीं दिया। मीटिग के दौरान बारादरी के रास्तों पर पुलिस रही तैनात

मीटिग के दौरान बारादरी के सभी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। वहीं रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। इसके अलावा वाटर कैनन और आंसू गैस गोलों की व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस को डर था कि कहीं मीटिंग बेनतीजा रहने पर यूनियन शिक्षा मंत्री का घेराव न कर दे। उधर, 94वें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापक सुरिंदरपाल 94वें दिन भी डटा रहा। इतने दिन से सरकार द्वारा कोई सुनवाई न होने पर सुरिदरपाल ने मरणव्रत शुरू किया हुआ है जोकि आज तीसरे दिन में दाखिल हो गया है।

chat bot
आपका साथी