शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद 11 दिन बाद टंकी से उतरे बेरोजगार शिक्षक

चार जनवरी से रोजगार की मांग को लेकर महिदरा कालेज की टंकी पर बैठकर विरोध जता रहे फिरोजपुर के मनोज और फाजिल्का के गुरभेज शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला और प्रशासन के भरोसे के बाद टंकी से उतर गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:08 PM (IST)
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद 11 दिन  बाद टंकी से उतरे बेरोजगार शिक्षक
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद 11 दिन बाद टंकी से उतरे बेरोजगार शिक्षक

जागरण संवाददाता, पटियाला : चार जनवरी से रोजगार की मांग को लेकर महिदरा कालेज की टंकी पर बैठकर विरोध जता रहे फिरोजपुर के मनोज और फाजिल्का के गुरभेज शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला और प्रशासन के भरोसे के बाद टंकी से उतर गए। बेरोजगार ईटीटी टैट पास यूनियन के सूबा प्रधान दीपक कंबोज को पटियाला प्रशासन ने मीटिग के लिए बुलाया। मीटिग में एसपी वरुण शर्मा के साथ बातचीत की गई और एसपी ने शिक्षा मंत्री के साथ फोन पर बात की। बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा और जल्द हल किया जाएगा। जिसके बाद टंकी पर बैठे मनोज और गुरभेज को भरोसे में लेने के बाद टंकी से उतारा गया। इस दौरान जलालाबाद से विधायक रविदर आंवला के पुत्र जतिन आंवला, बीसी कमिशन सूबा चेयरमैन काका कंबोज भी उपस्थित थे। उधर, बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापक यूनियन के सूबा प्रधान दीपक कंबोज, सूबा नेता जरनैल सिंह नागरा और निर्मल जीरा ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं जाती तो आने वाले समय में संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी