विचाराधीन कैदी पर बाहर से प्रतिबंधित सामान मंगवाने पर केस दर्ज

नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की ओर से अपने साथियों के साथ मिलकर बाहर से प्रतिबंधित सामान मंगवाए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:19 PM (IST)
विचाराधीन कैदी पर बाहर से प्रतिबंधित सामान मंगवाने पर केस दर्ज
विचाराधीन कैदी पर बाहर से प्रतिबंधित सामान मंगवाने पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, नाभा-पटियाला : नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की ओर से अपने साथियों के साथ मिलकर बाहर से प्रतिबंधित सामान मंगवाए जाने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट करनैल सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि विचाराधीन कैदी विकास कुमार निवासी बजरिया जिला मोतीहार बिहार ने बीती 28 अक्तूबर को जेल के बाहर से जर्दा व सुल्फा जैसी वस्तु को मंगवाया है। पुलिस ने आरोपित विकास कुमार समेत साथी कैदी मोहम्मद बसीम निवासी मालेरकोटला व मनप्रीत सिंह निवासी बरडवाल जिला संगरूर के खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली के एसएचओ मोहन ने बताया कि विचाराधीन कैदी विकास कुमार ने अपने साथी कैदी मोहम्मद बसीम के परिचित आरोपित मनप्रीत सिंह से दवा मंगवाई थी जिसने दवा के नाम पर क्रीम की डिब्बी में प्रतिबंधित सामान कथित तौर पर जेल में भेजी। एएसआइ बूटा सिंह ने कहा कि बरामद किए गए प्रतिबंधित सामान में करीब पांच ग्राम सुल्फा व बहुत ही कम मात्रा में जर्दा था। जेल के सुपरिंटेंडेंट अरविदपाल भट्टी का कहना था कि वह छुट्टी पर हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित विकास कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है जबकि मोहम्मद बसीम उम्र कैद की सजा काट रहा है।

chat bot
आपका साथी