ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

शहर के विभिन्न इलाकों में 13 घंटे के अंदर ही दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिस वजह से इनकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:09 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : शहर के विभिन्न इलाकों में 13 घंटे के अंदर ही दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिस वजह से इनकी मौत हो गई। इन दोनों हादसों की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन एक ही मृतक की पहचान हो पाई है। यह दोनों हादसे रेलवे फाटक नंबर 22 और गेट नंबर 24 पर हुए हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुए ट्रेन हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान हरीश उम्र करीब 40 निवासी प्रताप नगर के रूप में हुई है जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे हरीश ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसके बाद आसपास की कालोनी के निवासियों से पूछताछ के बाद उसकी पहचान की गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कर शव वारिसों को सौंप दिया है।

दूसरे मामले की जांच कर रहे एएसआइ गुरजिदर सिंह ने बताया कि शनिवार शनिवार सुबह 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि गेट नंबर 24 के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे गिरकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की जेब से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

chat bot
आपका साथी