दो प्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की मौत, दो उपचाराधीन

राजिदरा अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल चार मरीज ब्लैक फंगस के संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:58 PM (IST)
दो प्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की मौत, दो उपचाराधीन
दो प्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की मौत, दो उपचाराधीन

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजिदरा अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल चार मरीज ब्लैक फंगस के संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दो अभी संदिग्ध हैं। संक्रमित चार मरीजों में से दो की मौत हो गई है। इनमें से एक की मौत सोमवार को और एक मरीज की मौत आज हुई। बाकी चार मरीजों का इलाज जारी है।

मेडिकल कालेज के वाइस प्रिसिपल सहित कोविड वार्ड के इंचार्ज डा. आरपीएस सीबिया ने बताया कि कुछ दिन पहले कोविड वार्ड में आए छह मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। जिसमें चेहरे सहित आंखों के आसपास सूजन, खासकर आंख की एक तरफ की सूजन भी लक्षण है, सिरदर्द होना, नाक बंद होना, मुंह में से पीक निकलना, दांतों के आसपास सूजन होना शामिल है। डा. सीबिया ने कहा कि मरने वालों में एक की मौत कोविड के कारण फेफड़े खराब होने से हुई है जबकि दूसरा मरीज रेफर होकर राजिदरा अस्पताल में आया था। उसके ब्रेन में संक्रमण की शिकायत है जो ब्लैक फंगस हो सकती है, लेकिन उसे कंफर्म नहीं किया जा सकता है। दो अन्य ब्लैक फंगस सहित दो संदिग्ध मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।

chat bot
आपका साथी