माता वैष्णो के दर्शनों के लिए दो बसें रवाना

माता वैष्णो मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को 12वीं फ्री बस सेवा की कड़ी में दो बसें मंदिर के लिए रवाना हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:12 PM (IST)
माता वैष्णो के दर्शनों के लिए दो बसें रवाना
माता वैष्णो के दर्शनों के लिए दो बसें रवाना

जागरण संवाददाता, पटियाला: माता वैष्णो मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार को 12वीं फ्री बस सेवा की कड़ी में दो बसें मंदिर के लिए रवाना हुई हैं। श्री माता वैष्णो देवी सेवा दल ने श्री काली माता मंदिर से बसों को झंडी दिखाई। करन मौदगिल के साथ केशव, वेद जैन, दीप कुमार ने बताया कि हर महीने दो एसी बसें जाएंगी जिसमें श्रद्धालुओं को नाश्ता, दोपहर व रात का खाना व दिन में तीन स्मय चाय की सेवा की जा रही है। बसों के भेजने के लिए धीरज, रिपन, नवनीत, यशपाल, सतीश, नरिदर, महेश व जगदीश कुमार सहयोग कर रहे हैं। गौर हो कि यह संस्था पिछले लंबे समय से लोगों की सेवा के लिए बस लेकर जाने की सेवा कर रही है।

chat bot
आपका साथी