भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर झांकियां सम्मानित

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर मंगलवार को भगवान वाल्मीकि मंदिरों को पूरी तरह से सजाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:56 PM (IST)
भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर झांकियां सम्मानित
भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर झांकियां सम्मानित

जागरण संवाददाता, पटियाला : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर मंगलवार को भगवान वाल्मीकि मंदिरों को पूरी तरह से सजाया गया था। वहीं, त्रिपड़ी टाउन में मंगलवार देर शाम शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल झांकियों को सम्मानित किया गया। त्रिपड़ी टाउन कालोनी के वरिष्ठ सदस्य राम किशन व विजय केसला की देखरेख में करवाए इस समारोह में बतौर मुख्य मेहमान मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के बेटे मोहित महिदरा पहुंचे। उनके अलावा समारोह में शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने भी हाजिरी लगवाई। कालोनी के पास लगी स्टेज पर टिकू केसला के साथ वार्ड छह के पार्षद राकेश नासरा भी थे। बाछल परिवार ने लगाया लंगर

बाछल परिवार के साथ जुड़े सदस्यों ने बुधवार को त्रिपड़ी टाउन पानी की टंकी पार्क के पास चाय मट्ठी का लंगर लगाया। प्रधान मुकेश बाछल के साथ उनके साथियों में राकेश बाछल, संदीप परमार, सैम झिल, आशु, तरुणदीप शैली के अलावा अन्य ने भी सहयोग दिया। मुकेश ने बताया कि वे भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर पिछले 15 साल से लंगर लगाते आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी