कैसे कटेगी जिंदगी तुम्हारे बगैर.. ने बटोरीं तालियां

फिल्म गायक व सुर सम्राट मोहम्मद रफी की बरसी पर रामगढि़या कल्चरल एंड वेलफेयर कौंसिल पटियाला ने भाषा भवन में संगीतमय प्रोग्राम जिंदगी तुम्हारे बगैर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:08 PM (IST)
कैसे कटेगी जिंदगी तुम्हारे बगैर.. ने बटोरीं तालियां
कैसे कटेगी जिंदगी तुम्हारे बगैर.. ने बटोरीं तालियां

जागरण संवाददाता, पटियाला : फिल्म गायक व सुर सम्राट मोहम्मद रफी की बरसी पर रामगढि़या कल्चरल एंड वेलफेयर कौंसिल पटियाला ने भाषा भवन में संगीतमय प्रोग्राम 'जिंदगी तुम्हारे बगैर' का आयोजन किया जिसमें 20 से अधिक गायक कलाकारों ने गीत पेश किए। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर पूर्व प्रिसिपल कमिश्नर (आयकर) हरजीत सिंह सोही और बिजनेसमैन जगीर सिंह आए। कौंसिल प्रधान परमजीत सिंह परवाना ने टाइटल गीत 'कैसे कटेगी जिंदगी तुम्हारे बगैर' और 'ए चांद की जेबाई पेश किया।

कोषाध्यक्ष राजेश पंचोली ने 'दो रास्ते फिल्म के गीत 'ये रेशमी जुल्फें, गुरिंदर सिंह बिजनसमैन ने 'तुम मुझे यूं भुला न पाओगे समेत दो गीत गए। दूसरे कलाकारों में यश शर्मा, राजकुमार, अभिजीत, कैलाश अटवाल, बरिदर सिंह खुरल, परविंदर कौर खुरल, नरिंदर अरोड़ा, रणदीप कौर, मास्टर उज्जवल, रसदीप सिंह खैहरा, प्रीति गुप्ता, कर्मजीत सिंह सेखों, हरविंदर सिंह, कुलदीप ग्रोवर, रोबिन संधू, परमजीत कौर, सर्बजीत कौर चावला, जसविंदर कौर, सुमन क्षत्रीय, रूपकिशोर क्षत्रीय, अमृत सिंह और प्रेम सेठी शामिल थे। यूथ कांग्रेस की नवनियुक्त उप प्रधान हरमनप्रीत सिंह हैरी भुल्लर के साथ संस्था के चेयरमैन अमरीक सिंह भुल्लर, प्रदीप सिगला, गुरमीत सिंह धीमान, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स के अधिकारी एचएस चावला, भगवान दास गुप्ता और एडवोकेट बलजीत सिंह जोसन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी