चोरी के दो मामले में कबाड़ियों सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:33 PM (IST)
चोरी के दो मामले में कबाड़ियों सहित तीन गिरफ्तार
चोरी के दो मामले में कबाड़ियों सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पटियाला : पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी करने के मामले में दो केस दर्ज करते हुए कबाड़ियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर इलाके से गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों की पहचान कबाड़ी गुरमीत सिंह और करणवीर सिंह निवासी बाजीगर बस्ती डेरा बिलासपुर पटियाला के रूप में हुई है। मामले की जांच अधिकारी एएसआइ निशान सिंह के अनुसार पुलिस पार्टी ने मंजालकलां बस अड्डे के नजदीक नाका लगा रखा था। जहां पर सूचना मिली की उक्त आरोपी ढाबों में खड़े ट्रक से लोहा चोरी करने के बाद अपनी दुकान में रख कर बेचते हैं। उक्त आरोपितों की कबाड़ की दुकान है, दुकान पर रेड करने के बाद पुलिस ने दो क्विंटल से अधिक लोहा बरामद किया है। जो अलग-अलग ट्रकों से खोला गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आरोपित किन लोगों से चोरी का सामान खरीदते थे। वहीं कोतवाली थाना पटियाला इलाके से चोरी की बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शमशेर सिंह निवासी न्यू सुल्लर कालोनी के रूप में हुई है। आरोपित शमशेर सिंह ने 10 अप्रैल की रात को बबलू खान निवासी महिद्रा कालोनी केसर बाग की बाइक घर के बाहर से चोरी की थी। जिस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की हुई है।

फसल चोरी करने के आरोप में एक पर मामला दर्ज

जेएनएन, नाभा-पटियाला : चकोते की जमीन पर बोई हुई फसल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव उपला के सरपंच हरदीप सिंह ने नाभा सदर थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित जगदेव सिंह निवासी उपला साल 2020-21 में एक प्लाट 2 लाख 40 हजार रू पर गांव की पंचायत से चकोते पर लिया था, जोकि चकोते की रकम आरोपित द्वारा जमां नहीं कराई व चकोते वाली जमीन में पैदा हुई फसल को काट कर फसल चोरी की है। जिसके संबंध में ब्लाक विकास व पंचायत आफिसर नाभा द्वारा बीती 22 मार्च को एक पत्र भी जारी किया गया था। सदर थाना पुलिस ने आरापित के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाई शुरू कर दि है।

chat bot
आपका साथी