रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

मृत कर्मचारियों के परिवारों को नौकरी देने की मांग को लेकर परिवार समेत पावरकाम दफ्तर का घेराव करके प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:49 PM (IST)
रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रेगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन ने रेगुलर करने और नौकरी के दौरान मृत कर्मचारियों के परिवारों को नौकरी देने की मांग को लेकर परिवार समेत पावरकाम दफ्तर का घेराव करके प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के परिवारों ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से अपनी मांगों के लिए पावरकाम अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के पास फरियाद लगाते आ रहे हैं, परंतु अभी तक न मैनेजमेंट की तरफ से और न ही सरकार की तरफ से मुलाजिमों की मांग को पूरा किया गया है, जिसके रोष में उन्हें धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

संबोधित करते सर्कल और डिविजन प्रधान राजेश कुमार, टेक चंद, मंगल सिंह, दिलप्रीत सिंह हरमीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार और पावरकाम की मैनेजमेंट निजीकरण की पालिसी के अंतर्गत बिजली बिल 2020-21 को लाने की कोशिशें की जा रही है। जिसमें लोगों को मिलने वाली सहूलियतें छीन ली जाएंगी और बिजली महंगी हो जाएगी। मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वह संघर्ष करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी