भूपिदरा रोड से ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बुलाई मीटिग

भूपिदरा रोड को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए बैठक रखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:31 AM (IST)
भूपिदरा रोड से ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बुलाई मीटिग
भूपिदरा रोड से ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बुलाई मीटिग

जागरण संवाददाता, पटियाला : बाइस नंबर फाटक से लेकर सिविल लाइन थाना तक बनी भूपिदरा रोड को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए सोमवार को मीटिग रखी गई। इस मीटिग में भूपिदरा रोड स्थित मार्केट के दुकानदारों की एसोसिएशन के प्रधान संजीव सिगला की मौजूदगी में यह मीटिग हुई थी, जिसमें पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वह अपने व्हीकल पार्किंग जोन के अंदर या येलो लाइन के अनुसार पार्क करें। ऐसा न करने पर बुधवार से गाड़ियों के चालान काटे जाएंगे। जिस पर एसोसिएशन केप्रधान ने भरोसा दिया है कि सभी दुकानदार अपने व्हीकल सही तरीके से पार्क करेंगे व ग्राहकों से भी अपील करेंगे कि वह अपने व्हीकल सही तरीके से लगाएं। इस मौके पर सिविल लाइन थाना के इंचार्ज के अलावा सिटी ट्रैफिक इंचार्ज रंजीत सिंह व ट्रैफिक सलाहकार सरविदर कौर बराड़ सहित अन्य मुलाजिम मौजूद रहे।

इधर पुलिस लाइन में ट्रैफिक मार्शल के साथ मिले अधिकारी

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ट्रैफिक मार्शल के साथ पुलिस लाइन में मीटिग रखी थी। एसपी ट्रैफिक सतवीर सिंह अटवाल की अध्यक्षता में सभी मार्शल व एनजीओ के मेंबरों के साथ ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की। इस मौके पर कुछ मार्शल ने ट्रैफिक संबंधी सुझाव दिए। इसके अलावा ट्रैफिक विग के सभी एएसआई मौजूद रहे, जिन्हें मार्शल के साथ मिलकर पब्लिक की सुविधा के लिए काम करने के निर्देश दिए। एसपी अटवाल ने मीटिग को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के उन चौराहों पर विशेष नजर रखी जानी है, जहां पर ट्रैफिक अधिक रहती है। इसके अलावा पब्लिक के साथ डयूटीके दौरान किसी भी हालत में उलझना नहीं है बल्कि शांतमय ढंग से डील किया जाना है। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम से लिए जाने वाले सहयोग के बारे में सुझाव लिए, जिस पर अमल करने के लिए ट्रैफिक विग के एएसआई के साथ अलग से मीटिग की थी।

chat bot
आपका साथी