पटियाला में शहरों में तो फतेहगढ़ साहिब में गांवों में पंख पसार रहा डेंगू

रुक-रुक कर पड़ रही बरसात के बाद मौसम में आए बदलाव से जिले में डेंगू के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:44 PM (IST)
पटियाला में शहरों में तो फतेहगढ़ साहिब में गांवों में पंख पसार रहा डेंगू
पटियाला में शहरों में तो फतेहगढ़ साहिब में गांवों में पंख पसार रहा डेंगू

जागरण संवाददाता, पटियाला : रुक-रुक कर पड़ रही बरसात के बाद मौसम में आए बदलाव से जिले में डेंगू के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को 38 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल केस 246 हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को शनिवार, रविवार व सोमवार यानी तीन दिन की सामने आई रिपोर्ट में भी 38 केस सामने आए थे। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि 246 केसों में से 192 केस शहरी क्षेत्रों के हैं और 54 केस ग्रामीण इलाकों से हैं। इन इलाकों में मिल रहे डेंगू के ज्यादा केस

पटियाला में तफज्जलपुरा, राजपुरा कालोनी के साथ गुरु नानक नगर, डीएमडब्ल्यू कालोनी, एकता नगर सहित अर्बन एस्टेट फेज दो। इसी तरह राजपुरा में नीलपुर, गुरु नानकपुरा, गुरु अर्जुन देव कालोनी, एनटीसी स्कूल के नजदीक व एसडी स्कूल के आसपास के इलाके। वहीं, नाभा शहर के बठिडियां मोहल्ले में ज्यादा केस मिले हैं। डेंगू के लक्षण

तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशी में दर्द, चमड़ी पर दाने, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मसूड़े व नाक में रक्त का बहना। डेंगू से बचाव

कूलर, गमले व फ्रिज की ट्रे में जमा पानी को साफ करें, शाम ढलने के वक्त हाफ पेंट, हाफ बाजू की शर्ट या टी शर्ट न पहनें, सोने के वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बुखार होने सिर्फ पैरासिटामोल ही लें, पानी एवं तरल पदार्थ अधिक लें। छत पर पानी को स्त्रोत को ढंककर रखें। टूटे बर्तन, ड्रम, पानी की टंकी, टायर अथवा वे वस्तु जिसमें पानी जमा हो सकता है, को ढंककर रखें ताकि पानी जमा न हो। सरकारी अस्पताल में डेंगू का टेस्ट और इलाज मुफ्त है। कोविड : सिर्फ एक पाजिटिव, कोई मौत नहीं

मंगलवार को लेकर टीकाकरण कैंपों में 4,557 लोगों ने टीका लगवाया है। कुल संख्या 1408318 हो गई है। आज मिली 1661 कोविड रिपोर्टों में से एक पाजिटिव है, जो पटियाला शहर का है। अब पाजिटिव मामले 48,915 हो गए हैं और अब तक 47538 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 19 हैं और आज किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी