आज 18 प्लस को नहीं, केवल 45 प्लस वालों को लगेगा टीका

जिले में कोविड टीकाकरण अभियान में 2216 लोगों को टीका लगा है जिसके साथ कोविड का कुल टीकाकरण 336019 हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 12:09 AM (IST)
आज 18 प्लस को नहीं, केवल 45 प्लस वालों को लगेगा टीका
आज 18 प्लस को नहीं, केवल 45 प्लस वालों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में कोविड टीकाकरण अभियान में 2216 लोगों को टीका लगा है, जिसके साथ कोविड का कुल टीकाकरण 3,36,019 हो गया है। केंद्रीय पूल से मिली वैक्सीन के बाद 26 मई को 45 प्लस वालों को भी टीका लगेगा। कम्यूनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन में 45 प्लस वालों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। 45 प्लस वालों को यहां लगेगा टीका

पटियाला में एसडीएसई स्कूल सरहंदी बाजार

रामलीला ग्राउंड राघोमाजरा

सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन

सांझा स्कूल त्रिपड़ी

आर्य हाई स्कूल गुरबख्श कालोनी

भाई हकीकत राय स्कूल नजदीक बस स्टैंड,

राधे श्याम मंदिर अर्बन एस्टेट फेस-2,

कम्यूनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल,

गुरुद्वारा साहिब मोती बाग

समाना में श्री शिव मंदिर सत्संग भवन बहावलपुर

नाभा के एमपीडब्ल्यू स्कूल, राजपुरा के शिवमंदिर नगर खेड़ा 275 केस पाजिटिव आए

आज जिले में 275 कोविड पाजिटिव हैं। कुल मामले 45,458 हो गई है। 123 मरीज ठीक होने से कुल मरीज 41,229 ठीक हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 3071 हैं। आज 13 लोगों की मौत के कारण मंगलवार को 1158 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां से मिले संक्रमित

-पटियाला शहर-123

-नाभा-10

-राजपुरा-20

-समाना-03

-ब्लाक भादसों-29

-ब्लाक कौली-29

-ब्लाक कालोमाजरा-6

-ब्लाक शुतराना-18

-ब्लाक हरपालपुर-12

-ब्लाक दूधणसाधां-25 आशा वर्करों के सर्वे में निकले 158 पाजिटिव

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मामलों की खोज के लिए आशा वर्कर सर्वे कर रही हैं। अब तक आशा वर्करों ने सर्वे के दौरान छह लाख आबादी का सर्वे किया है। इसमें से 3358 कोविड लक्षणों वाले संदिग्ध व्यक्ति निकले हैं। उनमें से अब तक 158 कोविड पाजिटिव आ चुके हैं। जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि पटियाला शहर के अर्बन एस्टेट 2, ब्लाक भादसों के गांव अजनौदा कलां और ब्लाक कालोमाजरा के गांव मंडवाल में माइक्रो कंटेनमेंट हटा दी गई है। डा. सतिदर सिंह के मुताबिक कोविड जांच के लिए 6,44,874 सैंपल लिए जा चुके हैं। उनमें से 45,458 पाजिटिव व 5,97,430 नेगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी