आज 18 प्लस और 45 प्लस वालों का होगा टीकाकारण

जिले में रविवार को 18 से 44 और 45 प्लस वालों का टीकाकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:34 PM (IST)
आज 18 प्लस और 45 प्लस वालों का होगा टीकाकारण
आज 18 प्लस और 45 प्लस वालों का होगा टीकाकारण

जागरण संवाददाता, पटियाला: जिले में रविवार को 18 से 44 और 45 प्लस वालों का टीकाकरण होगा। सिविल सर्जन डा.सतिदर सिंह ने बताया कि 45 प्लस वालों के लिए पटियाला, राजपुरा के राधा स्वामी सत्संग भवन में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के 7010 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें 45 प्लस वालों में 6456 और 18 प्लस के 554 लोग शामिल हैं। इसके चलते यह संख्या तीन लाख 72 हजार 981 हो चुकी है। स्टेट पूल के तहत प्राप्त कोविशील्ड वैक्सीन से सरकार निर्देशों पर 18 से 44 आयु वालों को सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, वीर हकीकत राय स्कूल, कम्यूनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, कम्यूनिटी हाल पुलिस लाइन, रोटरी भन एसएसटी नगर, एसडीएसई स्कूल, पार्क जगदीश कोलानी, सांई बाबा मंदिर पुराना बिशन नगर, फ्री मैसन हाल नजदीक फव्वारा चौक, शिव मंदिर सफाबादी गेट, हनुमान मंदिर नजदीक अग्रसैन अस्पताल, खेड़ा मंदिर धर्मशाला पीपल वाली गली राघोमाजरा, राधा स्वामी सत्संग भवन, नाभा के शिव मंदिर नागररा चौक, शिव शक्ति पार्टी चौक देवी मंदिर, राधा स्वामी सतसंग भवन, राजपुरा के शिव मंदिर पुराना राजपुरा, राधा स्वामी सतसंग भवन, समाना की अग्रवाल धर्मशाला, घनौर के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल, राधा स्वामी सत्संग भवन घनौर, ब्लाक हरपालपुर के गांव हरपालपुर के गुरूद्वारा साहिब में, ब्लाक कालोमाजरा के गांव कालोमाजरा के सरकारी स्कूल, गांव दमन हेड़ी का आंगनबाड़ी सेंटर, ब्लाक कौली के गांव बहादुरगढ़ के सीनियर सैकंडरी स्मार्ट स्कूल, गांव हसनपुर के सरकारी स्कूल, ब्लाक भादसों के गांव खोख के गुरुद्वारा साहिब में, ब्लाक दूधनसाधां के कस्बा सनौर के मंदिर, गांव देवीगढ़ के रविदास धर्मशाला, ब्लाक शुतराना के तहत पातड़ां और गांव फतेहपुर के राधा स्वामी सत्संग भवन में टीकाकारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनेक्सी कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। प्राप्त वैक्सीन की एंट्री कोवा एप पंजाब व केंद्रीय पुल तहत प्राप्त वैक्सीन की एंट्री कोविन एप में की जाएगी। डा.वीनू गोयल ने कहा कि जिन्हें कोवीशील्ड वैक्सीन के पहले टीके को लगे 84 दिन पूरे हो गए है, उनको ही दूसरी डोज लगाई जाएगी।

---------

जिले में कोरोना के 57 नए मामले

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि 3839 रिपोर्ट में से 57 मरीज पाजिटिव पाए गए। अब पाजिटिव केसों की संख्या 47,946 हो गई है। मिशन फतेह तहत जिला के 117 अन्य मरीज कोविड से ठीक हो गए है। इसके चलते ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45785 हो चुकी है। जिले में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 858 है और पांच मरीजों की की मौत के बाद यह संख्या 1303 हो चुकी है।

57 केसों में से पटियाला शहर से 30, नाभा से छह, राजपुरा से दो, ब्लाक भादसों से सात, ब्लाक कौली से दो, ब्लाक शुतराना से सात, ब्लाक दूधनसाधां से तीन केस सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी