अब तक 3087 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को 352 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:45 PM (IST)
अब तक 3087 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
अब तक 3087 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को 352 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह व डा. विनय गोयल ने बताया कि अब तक जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में काम करने वाले 3087 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। बुधवार को जिले के 12 सरकारी और तीन निजी अस्पतालों में टीका लगाया गया है। माता कौशल्या अस्पताल में 57, राजिदरा अस्पताल में 10, नाभा में 38, समाना में 07, राजपुरा में 33, सीएचसी त्रिपड़ी में 11, माडल टाउन में 10, पातड़ां में नौ, भादसों 40, कालोमजरा 39, दूधनसाधां आठ, शुतराना में 18, कोलंबिया एशिया अस्पताल 17, अमर अस्पताल 22 और सद्भावना 66 में कोविशील्ड वैक्सीन के साथ 352 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया। 12 कोविड पाजिटिव, दो की मौत

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि आज जिले में 12 लोग पाजिटिव पाए गए। जिले में अब तक कुल पाजिटिव 16,311 हैं। वहीं, आज 12 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते ठीक होने वालों की गिनती 15,653 हो गई है। वहीं, आज दो संक्रमित मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 503 हो गई है। उधर, इस समय एक्टिव केस 155 हैं। आज आए मामलों में पटियाला शहर से सात मामलें हैं। जो पटियाला में फ्रेंड्स कालोनी, निहाल बाग, सेंचुरी एन्क्लेव, आजाद नगर, सरहंदी गेट, समाना से कृष्णा बस्ती और राजपुरा से अमनदीप विहार से हैं। जिन दो लोगों ने आज दम तोड़ा उनमें लाहौरी गेट पटियाला वासी 85 वर्षीय व्यक्ति और दूसरा पटियाला के भाई कश्मीरी मोहल्ले में रहने वाली 65 वर्षीय महिला थी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज जिले में 1205 सैंपल लिए।

chat bot
आपका साथी