जिले के सरकारी स्कूलों की तीन छात्राओं ने पास किया एनटीएसई

देश भर के स्कूली विद्यार्थियों के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाले नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) में पंजाब के सरकारी स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने ये परीक्षा पास की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:53 PM (IST)
जिले के सरकारी स्कूलों की तीन 
छात्राओं ने पास किया एनटीएसई
जिले के सरकारी स्कूलों की तीन छात्राओं ने पास किया एनटीएसई

जागरण संवाददाता, पटियाला : देश भर के स्कूली विद्यार्थियों के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाले नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) में पंजाब के सरकारी स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने ये परीक्षा पास की। इनमें से जिले के तीन विद्यार्थी शामिल हैं।

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस की छात्रा मुस्कान पुत्री रमेश कुमार ने 144 अंकों के साथ उक्त परीक्षा पास की। वहीं, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलवेड़ा की छात्रा ऋतु रानी पुत्री केहर सिंह ने 136 अंक व सरकारी माडल हाई स्कूल नाभा की छात्रा मुस्कान कौर पुत्री प्रशोतम लाल ने 133 अंक पाकर परीक्षा पास की। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरिदर कौर ने तीनों छात्राओं, संबंधित स्कूलों के प्रिसिपल, अध्यापकों और मां बाप को उक्त प्राप्ति के लिए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी