कोविड के तीन नए मामले रिपोर्ट, सक्रिय मामले हुए 15

जिले में रविवार को तीन कोविड के मरीज आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:21 PM (IST)
कोविड के तीन नए मामले रिपोर्ट, सक्रिय मामले हुए 15
कोविड के तीन नए मामले रिपोर्ट, सक्रिय मामले हुए 15

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में रविवार को तीन कोविड के मरीज आए हैं। जिसके साथ कुल मरीज 48,981 हो गए हैं। तीनों ही लोग पटियाला शहर के साथ संबंधित हैं। आज पांच और मरीज कोविड से ठीक हुए हैं। इस समय एक्टिव मामले 15 हैं और आज किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है। सेहत विभाग की टीमों ने आज 661 के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं, अब तक कोविड जांच के लिए 10,50,156 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 48,981 पाजिटिव व 10,00,735 नेगेटिव हैं। वहीं, आज लगे टीकाकरन कैंपों में 1231 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगा है, जिसके साथ कोविड टीकाकरण की संख्या 1548200 हो गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार को कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, सरकारी राजिंदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, पुलिस लाईन, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र, सिकलीगर बस्ती, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र बिशन नगर, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र जुझार नगर, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र आर्य समाज, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र आनंद नगर बी, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र सूलर, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र सिटी ब्रांच, समाना का सब डिविजन अस्पताल, नाभा का हीरा महल और एमपी डबल्यू स्कूल, राजपुरा का सिविल अस्पताल और अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र-2, घनौर का सरकारी स्कूल और पातड़ां का कम्युनिटी सेहत केंद्र शामिल है। इसके अलावा ब्लाक कौली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसाधां, शुतराना अधीन गांवों में कोविड टीकाकरन किया जाएगा। माता कौशल्या अस्पताल में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स व ट्रेवलर्स को पहली डोज के 28 दिन बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी