स्कूटी पर पति के साथ जा रही महिला के गले से छीनी, केस

थाना लाहौरी गेट इलाके में रविवार को छीनाझपटी की दो वारदातें हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 07:32 PM (IST)
स्कूटी पर पति के साथ जा रही 
महिला के गले से छीनी, केस
स्कूटी पर पति के साथ जा रही महिला के गले से छीनी, केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना लाहौरी गेट इलाके में रविवार को छीनाझपटी की दो वारदातें हुई। तीन दिन में ही थाना लाहौरी गेट इलाके में लूट की यह तीसरी वारदात है। अभी तक आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है। रविवार शाम को पति के साथ जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो लोगों ने चेन छीन ली। पीड़ित महिला रीधिमा शर्मा निवासी कैलाश नगर की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रिधिमा ने बताया कि वह पति मनीश के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान आत्मा राम कुमार सभा स्कूल के नजदीक बाइक पर दो युवक आए और पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली। पति ने करीब एक किलोमीटर तक दोनों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए। पीछे बैठे झपटमार ने पीठ पर बैग टांगा हुआ था। रिधिमा ने कहा कि उसने झपटमार को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। तीन घंटे पहले भी हुई थी वारदात

इसी थाना इलाके में उक्त घटना से करीब तीन घंटे पहले भी एक वारदात हुई थी। रिधिमा ने बताया कि जब वह झपटमार का पीछा करते हुए कालोनी में पहुंचे तो लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक महिला की दो युवकों ने बालियां छीनने की कोशिश की थी। महिला ने मास्क पहना था, इस कारण झपटमार बाली नहीं झपट पाए। शोर मचाने पर दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में भी पूछताछ शुरू कर दी है। अलग-अलग बाइक इस्तेमाल हो रही झपटमारी में

लाहौरी गेट इलाके में हो रही झपटमारी की वारदातों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने चेक की है। राजपुरा रोड पर वीरवार को हुई झपटमारी में झपटमारों ने प्लेटिना बाइक इस्तेमाल की थी, वहीं रविवार को हुई वारदात में केटीएम बाइक का इस्तेमाल हुआ है। थाना लाहौरी गेट के इंचार्ज महल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही झपटमारों को गिरफ्तार कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी