ड्यूटी पर तैनात रेलवे के गेटमैन का फोन छीन युवक फरार

रेलवे के 19 नंबर फाटक पर ड्यूटी दे रहे गेटमैन का फोन शुक्रवार रात करीब 12 बजे युवकों ने उसकी केबिन में घुस कर छीन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST)
ड्यूटी पर तैनात रेलवे के गेटमैन का फोन छीन युवक फरार
ड्यूटी पर तैनात रेलवे के गेटमैन का फोन छीन युवक फरार

जागरण संवाददाता, पटियाला :

रेलवे के 19 नंबर फाटक पर ड्यूटी दे रहे गेटमैन का फोन शुक्रवार रात करीब 12 बजे युवकों ने उसकी केबिन में घुस कर छीन लिया। इसके बाद गेटमैन साधू शरण निवासी जै जवान कालोनी, बडूंगर ने पुलिस को शिकायत कर दी। फोन छीनने वाले युवक के साथ दो अन्य युवक भी थे, जो बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। फोन छीनकर भाग रहा युवक इन बाइक सवारों के साथ बैठकर सर्किट हाऊस की तरफ भाग निकले। फिलहाल घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज न मिलने पर पुलिस आरोपितों के हुलिए की जरिए पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

यह है पूरा मामला

साधू शरण ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के सीवान जिले के महादेव मिशन कंपाउंड के रहने वाले हैं। पटियाला में रेलवे गेटमैन की ड्यूटी होने की वजह से उन्होंने जै जवान कालोनी में रिहायश की हुई है। वह रोजाना की तरह नाइट ड्यूटी पर थे। इस दौरान अपने फोन देखने लग गए। करीब 12 बजे एक युवक फाटक के किनारे बने रूम में पीछे से आया और फोन छीनकर भाग गया। वह पीछा करते हुए आए तो देखा तो रास्ते में बाइक सवार दो युवकों के साथ फोन छीनने वाला तीसरा आरोपित फरार हो गया। बाइक की पिछली लाइट बंद होने की वजह से नंबर प्लेट वगैरह नहीं देख पाए। फिलहाल इस संबंध में रेलवे पुलिस व जीआरपी थाना पुलिस को शिकायत कर दी है।

chat bot
आपका साथी