पुलिस कर्मी की कार लूटने वाले तीनों आरोपित रिमांड पर

थाना पसियाणा इलाके से पुलिस मुलाजिम से कार लूटने वाले आरोपितों को सीआइए स्टाफ ने बुधवार को अदालत में पेश किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:53 AM (IST)
पुलिस कर्मी की कार लूटने वाले तीनों आरोपित रिमांड पर
पुलिस कर्मी की कार लूटने वाले तीनों आरोपित रिमांड पर

जागरण संवाददाता, पटियाला

थाना पसियाणा इलाके से पुलिस मुलाजिम से कार लूटने वाले आरोपितों को सीआइए स्टाफ ने बुधवार को अदालत में पेश किया। यहां अदालत ने इन आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

सीआइए इंचार्ज राहुल कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी लूटने वाले वाले गुरदीप सिंह उर्फ गुला मैकेनिक, अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी विकास नगर स्यूणा रोड व पेंटर नरिदर सिंह नीटू निवासी सफेड़ा गांव थाना सदर पटियाला के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपित कार मैकेनिक गुला है, जिससे एक प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल व दो जिदा कारतूस के अलावा लूटी हुई स्कारपियो बरामद की गई है। इन लोगों ने सिपाही बलजिदर सिंह की कार को छह जुलाई की रात लूटा था। आरोपित कार मैकेनिक गुला की वर्कशाप महिद्रा कालेज के नजदीक है, जहां पर एक दिल्ली नंबर वरना कार रिपेयर के लिए आई हुई थी। इस कार को लेकर छह जुलाई की रात को यह लोग संगरूर बाईपास रोड पर पहुंचे, जहां पेशाब कर रहे पुलिस कर्मी बलजिदर सिंह की स्कारपियो गाड़ी को पिस्तौल दिखाकर लूट ली थी और इस दौरान आरोपित ने एक फायर भी किया था। आरोपित गुला पहले कार मैकेनिक के तौर पर काफी चर्चित था। साल 2018 में नशा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद लोगों से उससे किनारा कर लिया था। नशा तस्करी के केस में जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात अमनदीप सिंह उर्फ अमन के साथ हुई थी। इस केस में जमानत पर बाहर आने के बाद उसने गाड़ी लूटी थी। गुला की वर्कशाप पर नरिदर सिंह नीटू बतौर पेंटर काम करता था। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन इलाके से पुलिस ने चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किए आरोपितों से दो अन्य बाइक बरामद की है।

माडल टाउन चौकी पुलिस ने आरोपित अर्शदीप सिंह निवासी गांव शादीपुर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा व लखविदर सिंह निवासी गांव राजगढ़ थाना सदर समाना को 25 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया था। चौकी इंचार्ज जयदीप शर्मा ने बताया कि रिमांड के दौरान डकाला के नजदीक छिपाई दो अन्य बाइक आरोपितों से बरामद की गई, जिसके बाद इन्हें दोबारा अदालत में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेंगे। इन दोनों आरोपितों को एएसआई दर्शन सिंह व पुलिस पार्टी ने लीला भवन चौक पर नाका लगाने के दौरान काबू किया था। यह आरोपित बिना नंबर की बाइक पर आए तो चेकिग के दौरान बाइक चोरी की पाई गई। जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया, यह लोग लीला भवन व आसपास के इलाके में बाइक चुराते थे।

chat bot
आपका साथी