कर्मियों ने वन विभाग का किया घेराव

पंजाब सुबार्डीनेट सर्विस फेडरेशन के जिला प्रधान जगमोहन सिंह नौलक्खा ने कहा कि जंगलात विभाग के स्थानीय आफिस में आरएम मोहाली का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:06 PM (IST)
कर्मियों ने वन विभाग का किया घेराव
कर्मियों ने वन विभाग का किया घेराव

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब सुबार्डीनेट सर्विस फेडरेशन के जिला प्रधान जगमोहन सिंह नौलक्खा ने कहा कि जंगलात विभाग के स्थानीय आफिस में आरएम मोहाली का घेराव किया। जंगलात निगम में 15 से 20 सालों से काम करते वर्करों की तनख्वाहें न देने, वर्करों को रेगुलर न करने, पत्र का जवाब न देने जैसी मांगों के लिए आरम मोहाली ने विश्वास दिलवाया था कि यदि एक हफ्ते में तनख्वाहें न मिली तो सभी रेगुलर अधिकारी और मुलाजिम भी तनख्वाह नहीं लेंगे और वे उनके साथ संघर्ष करते हुए उच्चाधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष में शामिल होंगे। लेकिन उनका मसला हल नहीं किया गया। कुलविदर सिंह महासचिव ने एलान किया कि किसी समय मोहाली दफ्तर का घेराव किया जा सकता है। रैली में दर्शन सिंह, जगमोहन नोलक्खा, तिरलोचन मंडोली, तिरलोचन माड़ू, बलजीत सिंह, गुरमेल समाना, नक्षत्र लालड़ू, सिकंदर, चरनजीत कौर, हरिदर कौर, विजय शर्मा शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी