विधायक ने दो पक्षों में चल रहा झगड़ा समाप्त करवाया

हलके के विकास और तरक्की के लिए गांव में से धड़ेबंदी खत्म करना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 12:39 AM (IST)
विधायक ने दो पक्षों में चल रहा झगड़ा समाप्त करवाया
विधायक ने दो पक्षों में चल रहा झगड़ा समाप्त करवाया

संस, घनौर : हलके के विकास और तरक्की के लिए गांव में से धड़ेबंदी खत्म करना मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि गांव में कई-कई पक्ष बने हुए हैं, जो कि ग्रामीण विकास में बड़ी रुकावट बन रही हैं। यह बात विधायक मदन लाल जलालपुर ने गांव स्यालू की दो पक्षों के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करवाने के बाद कही। उन्होंने कहा कि गांवों के लोग आपस में मिल कर रहें और एकजुट होकर गांव के विकास के लिए आगे आएं। इस दौरान विधायक जलालपुर ने गांव स्यालू में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की अनुदान देने का एलान किया। इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता सुरिदर सिंह, चेयरमैन पंचायत सेल कांग्रेस पार्टी पंजाब हरदेव सिंह की, पंच जसबीर सिंह, शांति देवी, मनजीत कौर, गुरपाल सिंह, पूर्व सरपंच अमरीक सिंह, हरिदर सिंह, शमशेर सिंह, भजन सिंह, जसपाल सिंह, लखबीर सिंह, सुखदेव सिंह, दरबारा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी