58 करोड़ से सुधरेगी जिले की सड़कों व पार्को की हालत

पटियाला जिले में विकास के लिए सरकार ने 58 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें नगर निगम द्वारा सीएम सिटी की सड़कों दोबारा बनाना व पार्को की मरम्मत की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:51 AM (IST)
58 करोड़ से सुधरेगी जिले की सड़कों व पार्को की हालत
58 करोड़ से सुधरेगी जिले की सड़कों व पार्को की हालत

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में विकास के लिए सरकार ने 58 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें नगर निगम द्वारा सीएम सिटी की सड़कों दोबारा बनाना व पार्को की मरम्मत की जाएगी। इसी तरह दूसरी ओर 14 करोड़ रुपये से शहर की सीवरेज व वाटर सप्लाई की नई व पुरानी पाइपलाइन को बदला जाएगा। साथ ही राजपुरा में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ आठ लाख, समाना के लिए 46.19 लाख, पातड़ां के लिए 44.28 लाख, घग्गा के लिए 22.27 लाख, सनौर के लिए 47.12 लाख, घनौर के लए 27.55 लाख व भादसों के लिए 92.79 लाख के कार्यो का खाका तैयार किया गया है।

निगम अगले हफ्ते करेगा टेंडर जारी

सीएम सिटी के विकास कार्यो की शुरुआत के लिए निगम अगले हफ्ते टेंडर जारी करेगा। निगम ने 41 कार्यो की लिस्ट तैयार की है। यह कार्य निगम के तहत 17 वार्डो में होंगे। यह टेंडर 21 अक्टूबर को ही जारी होने थे, पर सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते इन्हें अब अगले हफ्ते जारी किया जाएगा। निगम की ओर से हर काम को पूरा करने के लिए एक से चार महीने तक का समय रखा गया है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मीटिंग के बाद मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और साथ खड़ी रहेगी। कैप्टन अमरिदर सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों को किसान विरोधी बताया। हर काम को पूरा करने के लिए तय समय रखा गया है। आनलाइन मीटिग में पार्षद, मेयर भी शामिल रहे। पटियाला शहर के इन वार्डों में होंगे विकास कार्य

-वार्ड 30 में मुख्य सड़क के लिए 24 लाख रुपये, वार्ड 31 में सड़क के लिए 10 लाख, सरहंदी गेट से पीआरटीसी वर्कशाप तक सड़क निर्माण के लिए 27 लाख, वार्ड 32 में सड़क के लिए 41 लाख, गोपाल कालोनी की मुख्य सड़क के लिए 49 लाख, वार्ड 33 के पार्क की डेवलपमेंट के लिए पांच लाख रुपये से कार्य होंगे। वार्ड 36 के लिए 12 लाख, वार्ड 38 के लिए 32 लाख, वार्ड 42 के लिए 42 लाख, वार्ड 43 के लिए 23 लाख, वार्ड 44 के लिए 36 लाख, वार्ड 45 के लिए 33 लाख, वार्ड 46 के लिए 70 लाख, वार्ड 47 के लिए 17 लाख, वार्ड 48 के लिए 35 लाख, वार्ड 49 के लिए 62 लाख, वार्ड 50 के लिए 35 लाख, वार्ड 51 के लिए 26 लाख, वार्ड 52 के लिए 32 लाख के टेंडर निकाले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी