तहसीलदारों की हड़ताल से सब रजिस्ट्रार दफ्तर में 400 से ज्यादा रजिस्ट्रियां पेंडिग

रेवेन्यू डिपार्टमेंट में तहसीलदार पिछले एक हफ्ते से हड़ताल पर चल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:44 PM (IST)
तहसीलदारों की हड़ताल से सब रजिस्ट्रार 
दफ्तर में 400 से ज्यादा रजिस्ट्रियां पेंडिग
तहसीलदारों की हड़ताल से सब रजिस्ट्रार दफ्तर में 400 से ज्यादा रजिस्ट्रियां पेंडिग

जागरण संवाददाता, पटियाला : रेवेन्यू डिपार्टमेंट में तहसीलदार पिछले एक हफ्ते से हड़ताल पर चल रहे हैं। इस कारण यहां सब रजिस्ट्रार दफ्तर में करीब 400 से ज्यादा रजिस्ट्रियां पेंडिग हो चुकी हैं। प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अप्वाइंटमेट लेने को 500 रुपये सरकारी फीस भरनी पड़ती है। हालांकि हड़ताल के दौरान पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन ने पब्लिक को राहत यह दी है कि जिन लोगों ने हड़ताल के दौरान प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन करवाने की फीस भरकर अप्वाइंटमेट ली थी वे दोबारा अप्वाइंटमेट लेते हैं तो उन्हें फीस नहीं देनी होगी। इसकी पुष्टि तहसीलदार रविदर बांसल ने की। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति को दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं है। संबंधित व्यक्ति पहले भरी फीस के आधार पर ही रजिस्ट्री करवा सकेगा। रोजाना होती है 60 रजिस्ट्रेशन

पिछले दिन से पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन की हड़ताल के चलते तहसील दफ्तरों में पब्लिक डीलिग का काम बंद है। सब रजिस्ट्रार दफ्तर में भी प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन बंद है। बता दें कि रोजाना 60 के करीब प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन होती है। अगर हफ्ते का अंदाजा लगाया जाए तो 400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन की एप्लीकेशन पेंडिग है। वहीं, दूसरी ओर यहां मिनी सचिवालय के ए ब्लाक स्थित तहसील दफ्तर में भी पब्लिक डीलिग बंद रखी गई है। जिसके चलते पब्लिक के अन्य काम नहीं हो रहे। मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन के पंजाब प्रधान गुरदेव सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार के खिलाफ विजिलेंस विभाग द्वरा केस दर्ज किया गया। जिसके विरोध में एसोसिएशन द्वारा यह हड़ताल शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक केस रद नहीं किया जाता, तक एसोसिएशन की हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार तक फिर यह काम रहेंगे बंद

-प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन

-मैरिज रजिस्ट्रेशन

-तहसीलदार व नायब तहसीलदार की कोर्ट रहेगी बंद

-जाति व अन्य सर्टिफिकेट बनाने का काम रहेगा बंद

-जमीन की निशानदेही का काम

-जमीनी इंतकाल दर्ज करने का काम

-एफिडेवेट अटेस्ट करने का काम

-रजिस्ट्री की अटेस्टेड कापी जारी करने का काम

chat bot
आपका साथी