तहसीलदारों की हड़ताल खत्म, दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग शुरू

पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन ने बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:45 PM (IST)
तहसीलदारों की हड़ताल खत्म,  दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग शुरू
तहसीलदारों की हड़ताल खत्म, दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन ने बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। जिसके बाद तहसील व सब रजिस्ट्रार दफ्तर में पब्लिक का काम शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार पिछले करीब एक हफ्ते से तहसीलदारों की हड़ताल के चलते दफ्तरों में कामकाज ठप रहा। एसोसिएशन की मांग थी कि तरनतारन के तहसीलदार के खिलाफ जो केस दर्ज किया गया है, उसे रद किया जाए और इंक्वारी रेवेन्यू आफिसर से करवाई जाए। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के भरोसे के बाद यह हड़ताल खत्म की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगो के प्रति कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो एसोसिएशन की ओर से अपने संघर्ष को और बड़ा रूप दिया जा सकता है। एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा अपने सदस्यों के साथ खड़ी है और इसी तरह अगले समय में भी सदस्यों के हित में काम करती रहेगी।

chat bot
आपका साथी