टेक्नीकल मुलाजिमों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

नगर निगम टेक्नीकल कर्मचारी दल ए टैंक ने आउटसोर्सिस मुलाजिमों को रेगुलर करवाने 6वें पे कमीश्न को लागू करने व डीए की पेंडिग किश्तों को जारी करवाने की मांग को गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:12 PM (IST)
टेक्नीकल मुलाजिमों ने मांगों को लेकर निकाली रैली
टेक्नीकल मुलाजिमों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

जागरण संवाददाता, पटियाला : नगर निगम टेक्नीकल कर्मचारी दल ए टैंक ने आउटसोर्सिस मुलाजिमों को रेगुलर करवाने, 6वें पे कमीश्न को लागू करने व डीए की पेंडिग किश्तों को जारी करवाने की मांग को गेट रैली की। इस दौरान मुलाजिमों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दल के प्रधान राजेश मनी, महासचिव बलविदर सिंह, हरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, पवन कुमार, शाम लाल, प्रशोतम कुमार, लखविदर सिंह, डिपल व साहित कुमार ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह ने श्री गुटका साहिब की सौंगध खाकर बड़े-बड़े दावे किए थे। इनमें से एक भी वादा पूरा तक नहीं किया। इसके चलते मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों द्वारा रोजाना सुबह नौ से 11 बजे तक गेट रैली करने का प्रोग्राम तय किया गया है। अगर सरकार ने जल्द मुलाजिम मांगों को पूरा नहीं किया तो दल संघर्ष को और तेज करेगा।

chat bot
आपका साथी