टीचिग स्टाफ ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

सातवें वित्त आयोग को लागू करने की मांग को लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी के टीचिग स्टाफ ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:08 PM (IST)
टीचिग स्टाफ ने किया कक्षाओं का बहिष्कार
टीचिग स्टाफ ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, पटियाला : सातवें वित्त आयोग को लागू करने की मांग को लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी के टीचिग स्टाफ ने सोमवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान टीचिग स्टाफ ने पंजाबी यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की अगुआइ में वीसी दफ्तर के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जो टीचिग स्टाफ क्लासें ले रहे थे, को भी क्लास न लेने को कहा। इस मौके पर पुटा प्रधान डा. भूपिदर सिंह विर्क व महासचिव सुखजिदर बुट्टर ने बताया कि अगर सरकार ने टीचिग स्टाफ की मांग पर सातवें वित्ता आयोग को लागू न किया तो टीचिग स्टाफ द्वारा अपने संघर्ष को और बड़ा रूप दिया जाएगा। कहा कि टीचिग स्टाफ द्वारा सात दिसंबर तक कक्षाओं का बायकाट किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इस बायकाट के ऐलान को अगले दिनों में भी लागू किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी