अध्यापकों ने कैप्टन सरकार का पुतला जलाया

समाना (पटियाला) पंजाब यूटी मुलाजिम और सांझा फ्रंट पंजाब के आदेश पर गवर्नमेंट टीचर यूनियन की समाना शाखा अध्यापक दल समाना और पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विस द्वारा कैप्टन सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:12 AM (IST)
अध्यापकों ने कैप्टन सरकार का पुतला जलाया
अध्यापकों ने कैप्टन सरकार का पुतला जलाया

जेएनएन, समाना (पटियाला) : पंजाब यूटी मुलाजिम और सांझा फ्रंट पंजाब के आदेश पर गवर्नमेंट टीचर यूनियन की समाना शाखा, अध्यापक दल समाना और पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विस द्वारा कैप्टन सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जसविदर सिंह समाना, कंवल नैन, हरदेव सिंह, कृष्ण वोहरा और सेवानिवृत्त बीपीईओ जसवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा वेतन आयोग पर डीए किस्त ना देने, वेतन रोकने, केंद्र सरकार की तर्ज पर नई नियुक्तियां करने, कच्चे मुलाजिम जैसे ईजीएस, शिक्षा प्रोवाइडर को पक्का ना करने, पुरानी पेंशन बहाल ना करने, तरक्की नहीं करने के विरोध में यह पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वायदों से मुकर रही है। इसी के साथ केंद्र सरकार के पैटर्न पर वेतन स्केल लागू करने से पंजाब सरकार का मुलाजिम विरोधी चेहरा नंगा हो गया है।

अध्यापक नेताओं ने मांग की हर तरह के कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए। केंद्र सरकार के पैटर्न पर वेतन स्केल लागू करने का निर्णय वापस लिया जाए। इसी के साथ पंजाब सरकार से मुलाजिमों का उच्च ग्रेड वाला नया वेतन कमिशन लागू किया जाए। इस अवसर पर सुशील कुमार, जुगप्रगट सिंह, योगराज सिंह, राकेश कुमार, रामपाल, गुरमीत सिंह, हरदेव सिंह, कशमीर सिंह, गीत सिंह, अमरजीत सिंह, राज कुमार गेजा सिंह और अन्य सदस्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी