हाई कोर्ट पहुंचे सस्पेंड किए मेयर संजीव बिट्टू, कल होगी सुनवाई

मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को सस्पेंड करने का मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है। इसकी सुनवाई इस हफ्ते पहली दिसंबर कोर्ट में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:00 AM (IST)
हाई कोर्ट पहुंचे सस्पेंड किए मेयर संजीव बिट्टू, कल होगी सुनवाई
हाई कोर्ट पहुंचे सस्पेंड किए मेयर संजीव बिट्टू, कल होगी सुनवाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को सस्पेंड करने का मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है। इसकी सुनवाई इस हफ्ते पहली दिसंबर कोर्ट में होगी। सस्पेंड मेयर बिट्टू द्वारा 25 नवंबर को हुई जनरल हाउस की बैठक की कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे जालसाजी करार दिया है। हालांकि दूसरी और चार दिन बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार द्वारा मेयर को सस्पेंड करने या फिर सीनियर डिप्टी मेयर को कार्यकारी मेयर का पद संभालने संबंधी कोई पत्र या फिर नोटीफिकेशन जारी नहीं किया। इसके चलते सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर सिंह योगी पिछले चार दिनों से अपने ही दफ्तर में बैठकर मुलाजिमों की समस्याएं व निगम के विभिन्न काम कर रहे हैं। जनरल हाउस में संजीव के हक में पड़ी थी 25 वोट

जानकारी के अनुसार पार्षदों द्वारा मेयर संजीव शर्मा बिट्टू के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश करने की मांग की गई थी। इसके बारे में मेयर दफ्तर में 18 नवंबर को एक पत्र प्राप्त हुआ। संजीव शर्मा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव संबंधी बीती 25 नवंबर को निगम दफ्तर के डा. आंबेडकर हाल में जनरल हाउस की बैठक बुलाई। इसमें वोटिग के बाद मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को सस्पेंड कर दिया गया। निगम द्वारा सरकार को भेजी गई प्रोसीडिग के अनुसार बैठक में यह एजेंडा पेश करते हाथ खड़ा करके मेंबरों की वोटिग करवाई गई थी। इस दौरान 25 वोट संजीव शर्मा बिट्टू के हक में और 36 वोट उनके खिलाफ पड़े। प्रोसिडिग के अनुसार 36 वोटों का बहुमत संजीव शर्मा के खिलाफ गया और वह बहुमत प्राप्त नहीं कर सके। इसके चलते हाउस ने पास किए मत को पंजाब सरकार को भेज दिया। वीरवार को हुई जनरल हाउस की बैठक से लेकर 29 नवंबर तक सरकार द्वारा मेयरशिप को लेकर कोई पत्र या फिर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। मेयर की गाड़ी व मुलाजिम वापिस करने का पत्र किया रद

संजीव शर्मा बिट्टू को सस्पेंड करने के बाद निगम ने बिट्टू को सरकारी गाड़ी व कोठी में काम कर रहे निगम स्टाफ को वापस करने का पत्र जारी कर दिया था। पर पंजाब सरकार द्वारा इस मामले पर कोई पत्र जारी न करने पर निगम ने संजीव शर्मा को भेजा पत्र रद कर दिया। निगम कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इस संबंधी अब तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया। इसके चलते गाड़ी व स्टाफ को वापस करने का पत्र रद कर दिया गया है। फिलहाल तो गाड़ी व स्टाफ संजीव शर्मा बिट्टू के पास ही रहेंगे। न मेयर की गाड़ी, न मेयर दफ्तर की जरूरत: योगी

कार्यकारी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर सिंह योगी ने कहा कि उन्हें न मेयर की गाड़ी की जरूरत है और न ही मेयर दफ्तर की। उन्होंने कहा कि वह अपने दफ्तर में ही बैठकर सभी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम हाउस द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह ईमानदारी से निभाएंगे। सोमवार को उन्होंने निगम की इंजीनियरिग ब्रांच व हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों को शहर में स्थित शौचालय, जिनकी हालत खस्ता हो रखी है, का सुधार करने को कहा। अपने समर्थकों के लिए लड़ाई लडूंगा

मेयर पद से सस्पेंड किए संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि जनरल हाउस में जालसाजी के तहत उन्हें सस्पेंड किया गया, जोकि सरासर गलत है। बिट्टू ने कहा कि हाउस की बैठक की प्रोसिडिग भी गलत तैयार की गई है। इसको कोर्ट में चुनौती दी गई है। उन्होंने कहा कि वह यह कानूनी लड़ाई कुर्सी के लिए नहीं बल्कि अपने समर्थकों के भरोसे के लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्हें भरोसा है कि कोर्ट उन्हें इंसाफ जरूर देगा।

chat bot
आपका साथी