सस्पेंड मेयर संजीव बिट्टू फिर जा डटे कुर्सी पर, निगम कर्मियों से की मीटिग

नगर निगम में मेयर की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:22 PM (IST)
सस्पेंड मेयर संजीव बिट्टू फिर जा डटे  कुर्सी पर, निगम कर्मियों से की मीटिग
सस्पेंड मेयर संजीव बिट्टू फिर जा डटे कुर्सी पर, निगम कर्मियों से की मीटिग

जागरण संवाददाता, पटियाला : नगर निगम में मेयर की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। सस्पेंड किए जाने के बाद भी पूर्व मेयर संजीव बिट्टू मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक अपने कुछ पार्षद समर्थकों के साथ मेयर दफ्तर में पहुंच गए, जिसके बाद निगम स्टाफ में हलचल पैदा हो गई। इस दौरान मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने निगम कर्मचारियों से डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग व बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की गाड़ी रोककर उन्हें निगम दफ्तर तक पैदल चलाया गया व दफ्तर की लिफ्ट बंद करने के साथ-साथ पार्षदों के साथ धक्का करना राज्य भर के लिए एक बड़ी शर्मनाक घटना है। बिट्टू ने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करेगा, तो उस संबंधी फैसला हाई कोर्ट में होगा। उन्होंने कहा कि वह सस्पेंशन के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर चुके हैं और कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर रिमाइंडर भेजा गया

पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर डेयरी मालिकों को फिर से शिफ्टिग को लेकर रिमाइंडर भेजा गया है और जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। बिट्टू ने कहा कि जब तक पटियाला के लोगों का समर्थन नहीं मिलता, तब तक शहर में सफाई नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि अगर शहर के लोग निगम को सहयोग दें तो पटियाला शहर हिदुस्तान के दस शहरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाएगा। पूर्व मेयर को शायद कोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं : योगी

कार्यकारी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर सिंह योगी ने कहा कि बिट्टू को शायद कोर्ट के फैसले पर भरोसा नहीं है। जिसके चलते वह मंगलवार को मेयर की कुर्सी पर आ विराजमान हुए। उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा नहीं देखा कि कोई भी सस्पेंड किया गया अधिकारी दफ्तर में आकर अपनी कुर्सी पर बैठा हो। योगी ने कहा कि जनरल हाउस की मीटिग में मेरे साथ क्या गुंडागर्दी की गई, थी, सबने देखा। हाई कोर्ट के नोटिस संबंधी योगी ने कहा कि उन्हें हाई कोर्ट का नोटिस नहीं मिला और न ही उन्हें इसके बारे में कुछ पता है। उन्हें कार्यकारी मेयर के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। सस्पेंड किए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में मेयर द्वारा दायर याचिका के जवाब को लेकर आज निगम अधिकारी जुटे रहे। नोटिस मिल चुका है और नोटिस का जवाब तैयार करने में लगे हुए हैं। इस संबंधी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती।

विनीत कुमार, निगम कश्निर

chat bot
आपका साथी