विद्यार्थी जत्थेबंदियों के विरोध पर डीन अकादमिक को गाड़ी छोड़ पैदल चले

विद्यार्थी जत्थेबंदियों ने डीन अकादमिक मामले डा. पुशपिदर सिंह गिल का घेराव करके प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:54 PM (IST)
विद्यार्थी जत्थेबंदियों के विरोध पर डीन 
अकादमिक को गाड़ी छोड़ पैदल चले
विद्यार्थी जत्थेबंदियों के विरोध पर डीन अकादमिक को गाड़ी छोड़ पैदल चले

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक मामले द्वारा कांस्टीच्यूंट कालेजों को 12 अप्रैल को जारी किए नोटिस के खिलाफ विद्यार्थी जत्थेबंदियों ने डीन अकादमिक मामले डा. पुशपिदर सिंह गिल का घेराव करके प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने डा. गिल को अपनी गाड़ी में बैठकर आगे तक नहीं जाने दिया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी डा. गिल की गाड़ी के आगे लेट गए। जिसके बाद डा. गिल को अपनी गाड़ी को छोड़कर वीसी दफ्तर से डीन अकादमिक मामले दफ्तर, साइंस ब्लाक से गोल मार्केट से होते हुए हेल्थ सेंटर तक पैदल चलना पड़ा। अंत में डा. गिल ने विद्यार्थियों से बात करके उनके मामले पर चर्चा कर उसे सुलझाने का भरोसा दिया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।

विद्यार्थी जत्थेबंदियों के अनुसार डीन अकादमिक मामले द्वारा 12 अप्रैल को कांस्टीच्यूंट कालेजों को एक सर्कुलर जारी कर अध्यापकों के वर्कलोड का ब्योरा मांगा गया था। इस संबंधी सोमवार को डीन अकादमिक मामले ने कालेज प्रिसिपल के साथ मीटिग रखी गई थी। जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों के अनुसार सर्कुलर सीधा-सीधा गेस्ट फैकल्टी व कांट्रैक्ट अध्यापकों की छंटनी की बात कर रहा है। अध्यापकों का वर्कलोड पूरा करके बाकी का काम खोजार्थियों में बांट दिया जाएगा। विद्यार्थियों के अनुसार सर्कुलर के जरिए वर्कलोड रेगुलर अध्यापक व खोजार्थियों में देने की तैयारी की जा रही है। यूनिवर्सिटी इस पूरी प्रक्रिया को यूनिवर्सिटी का बजट ठीक करना कह रही है। विद्यार्थियों ने कहा कि खोजार्थियों का काम खोज करना है। इस दौरान पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, पंजाब स्टूडेंट़्स यूनियन ललकार, आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन व आल इंडिया रिसर्च स्कालर एसोसिएशन ने डीन अकादमिक मामले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स नेता वरिदर, अमृत सिंह, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, संदीप कौर ने कहा कि डीन अकादमिक मामले ने सोमवार तक मामले का हल करने का भरोसा दिया है। अगर मामला हल नहीं हुआ तो सभी विद्यार्थी जत्थेबंदियां संघर्ष का रास्ता अपनाएंगी। मामले संबंधी विद्यार्थी जत्थेबंदी नेताओं से बात हुई है, उन्हें कहा गया है कि उनकी मांग पर चर्चा की जाएगी। जो फैसला सही होगा, को लागू कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को कहा गया था कि अगर बात करती है तो बैठकर बात की जा सकती है, पर विद्यार्थी प्रदर्शन करने लग गए। मामले को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

डा.पुशपिदर गिल, डीन, अकादमिक मामले

chat bot
आपका साथी