खोजार्थियों ने डिग्रियां जलाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पंजाबी यूनिवर्सिटी में धर्म अध्ययन के खोजार्थियों ने अपनी डिग्रियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान शोधकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:08 PM (IST)
खोजार्थियों ने डिग्रियां जलाकर  सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
खोजार्थियों ने डिग्रियां जलाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में धर्म अध्ययन के खोजार्थियों ने अपनी डिग्रियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान शोधकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर शोधकर्ता रसविदर सिंह ने कहा कि राज्य की तीन यूनिवर्सिटियों जिनमें पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में शोधकर्ता धर्म अध्ययन विषय की एमए व पीएचडी कर रहे हैं और सैकड़ों शोधकर्ता पीएचडी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कालेजों में धर्म अध्ययन का विषय लागू करते सहायक प्रोफेसरों की पोस्टें निकाली जाएं ताकि समाज में सभी को धर्म की सही जानकारी मिले। इस दौरान सैफी के यूनिवर्सिटी इकाई के प्रधान यादविदर सिंह यादु ने कहा कि धर्म अध्ययन विषय को किसी साजिश के तहत अनदेखा किया जा रहा है। कोई भी सरकार नहीं चाहती कि आम लोगों को धर्म की सही समझा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार इस विषय को लागू नहीं करती तो सरकार को अगले विधान सभा चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि पंजाब सरकार इस विषय को लागू करे। इस मौके पर निर्मलजीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरमीत सिंह, मोहम्मद नासिर, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह, मनदीप कौर, जयप्रीत कौर व नैंसी शर्मा और जसप्रीत कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी