प्रश्न पत्र पर विद्यार्थियों ने उठाया सवाल

सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर विवाद शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:58 PM (IST)
प्रश्न पत्र पर विद्यार्थियों ने उठाया सवाल
प्रश्न पत्र पर विद्यार्थियों ने उठाया सवाल

जागरण संवाददाता, पटियाला : सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जिसके तहत कुछ विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान अलग-अलग जिलों से आए विद्यार्थियों ने कहा कि सरकार ने कालेज स्तर पर लेक्चरर की भर्ती खोली गई थी। जिसके एग्जाम लिए गए थे। एग्जाम के लिए जिस कमेटी ने प्रश्न पत्र तैयार करने थे, के मेंबर कुछ पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे। विद्यार्थियों का आरोप यह है कि 20 प्रश्न पेपर में ऐसे थे, जो यूनिवर्सिटी के 42 बच्चों ने क्लियर किए। जबकि इस एग्जाम में जेएनडीयू, पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी व जम्मू यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी पेपर दिए जोकि क्लियर नहीं कर सके। विद्यार्थियों ने मंगलवार को वीसी को मांग पत्र देकर इस मामले की जांच की मांग की। रेगुलर करने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग के वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन

पीयू के ट्रांसपोर्ट विभाग के कांट्रैक्ट मुलाजिमों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर वीसी दफ्तर के आगे धरना दिया। इस दोरान मुलाजिमों ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से काम करते आ रहे है। पर अब तक उन्हें रेगुलर नहीं किया गया। जिसके चलते उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। इस दौरान मुलाजिमों ने यूनिवर्सिटी से उन्हें रेगुलर करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी