वाहन चालकों को फूल देकर बच्चे बोले- ड्राइव स्लो

बनूड़-हुल्का रोड़ पर स्थित एसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने स्कूल के आगे से गुजरने वाले वाहन चालकों को फूल भेंट करके वाहनों की स्पीड धीमी रखने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:07 PM (IST)
वाहन चालकों को फूल देकर बच्चे बोले- ड्राइव स्लो
वाहन चालकों को फूल देकर बच्चे बोले- ड्राइव स्लो

संसू, बनूड़ (पटियाला) : बनूड़-हुल्का रोड़ पर स्थित एसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने स्कूल के आगे से गुजरने वाले वाहन चालकों को फूल भेंट करके वाहनों की स्पीड धीमी रखने का आह्वान किया। सड़क से गुजरने वाले ट्रैफिक के ड्राइवरों को फूल भेंट करते हुए स्कूल के बच्चों ने कहा कि जब तक यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बन जाते, तब तक तो वाहनों की स्पीड धीमी रखी जाए ताकि स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चों को दिक्कत न हो। बच्चों ने हाथों में स्पीड ब्रेकर बनाने संबंधी मांग के चार्ट पकड़े हुए थे।

वहीं, इस बारे में बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि थाना रोड से दर्जनों गांवों की क्नेक्टिविटी है। रोड पर स्कूल होने संबधी कोई साइन बोर्ड भी नहीं है। उन्होंने प्रिंसिपल से यहां स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कौंसिल को कहने की अपील की। वहीं, इस बारे में प्रिसिपल ने बताया कि स्पीड ब्रेकर के लिए कौंसिल के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी