विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

मनजीत कौर ब्लाक शिक्षा अधिकारी की अगुआई में शिक्षा ब्लाक राजपुरा स्कूलों के विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:21 AM (IST)
विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में दिखाई अपनी प्रतिभा
विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

संस, राजपुरा (पटियाला) : मनजीत कौर ब्लाक शिक्षा अधिकारी की अगुआई में शिक्षा ब्लाक राजपुरा स्कूलों के विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर इंजीनियर अमरजीत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी ने मुख्य मेहमान और अंबुजा सीमेंट से मनोज कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। इन मुकाबलों में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने सुंदर लिखाई, कहानी सुनाने, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, पुस्तक पाठन, कविता गायन आदि प्रतियोगिताओं में आपने हुनर से सभी का मन मोह लिया।

मनजीत कौर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए अध्यापकों विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मुकाबलों में विजय विद्यार्थियों निशा यादव कहानी सुनाने, किंजल भाषण, राशी डिक्टेशन, लवप्रीत सिंह सुंदर लिखाई, प्रदीप कौर पुस्तक पाठन, भावना कविता गायन, हिमांशु सामान्य ज्ञान, जसलीन कौर चित्रकला, जैसमीनप्रीत सुंदर लिखाई जैल पेन और अध्यापकों की सुंदर लिखाई में धनराज घग्गर सराए को जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ब्लाक क्लस्टर इंचार्ज प्यार सिंह संदीप कुमार, ज्योति पुरी, सुखविदर कौर, सुरिदर कौर, दलजीत सिंह, ब्लाक मीडिया कोआर्डिनेटर सुनील कुमार जोशी, अवतार सिंह और मनप्रीत कौर ब्लाक मेंटर में पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब, मुख्य अध्यापक, अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे। सरकारी स्कूल कौली में वार्षिक एथलेटिक्स मीट करवाई

पटियाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौली में फिट इंडिया प्रोग्राम तहत वार्षिक एथलेटिक्स मीट करवाई गई। इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में इंटर हाऊस कंपीटिशन करवाया गया। इस दौरान अंडर-14 में मनप्रीत कौर व जशनप्रीत सिंह, अंडर -17 में जसमीत कौर व दिलावर सिंह और अंडर-19 में मनप्रीत कौर व प्रदीप सिंह को बेस्ट एथलीट चुना गया। इस उपरांत विजेता खिलाड़ियों को मैडल और इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके एसएमसी चेयरमैन हरजिदर सिंह और प्रिसिपल परमिदरजीतपाल कौर की तरफ से विद्यार्थियों को बधाई दी गई और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी