गुरु बिना नहीं मिलता ज्ञान व सम्मान : डा. भारद्वाज

दुनिया का कोई भी महान इंसान व जिन्होंने सफलता पाई है वे अपने गुरु के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:19 PM (IST)
गुरु बिना नहीं मिलता ज्ञान व सम्मान : डा. भारद्वाज
गुरु बिना नहीं मिलता ज्ञान व सम्मान : डा. भारद्वाज

जागरण संवाददाता, पटियाला : दुनिया का कोई भी महान इंसान व जिन्होंने सफलता पाई है, वे अपने गुरु के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। क्योंकि गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी जिदगी का उद्देश्य पाना मुमकिन नहीं है। इसलिए छात्रों को अपने अध्यापक के विचार व बातों को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए। ये विचार भाई कन्हैया इंस्टीट्यूट के प्रिसिपल डा. नीरज भारद्वाज ने वीर हकीकत राय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रखे। इंस्टीट्यूट की तरफ से स्कूल की छात्रा नवजोत कौर को पीसीएस ज्युडिशियल का पेपर पास करने पर प्रिसिपल सरला भटनागर व स्टाफ को छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड दिया गया। नवजौत कौर ने अपने अध्यापकों का स्कूल के समय पढ़ाई करवाने व मार्गदर्शन करने के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी