महावीर जयंती पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें

जैन धर्म के 24वें तीथांकर भगवान महावीर स्वामी जी की 2620 वीं जन्म जयंती 25 अप्रैल रविवार को मनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:35 PM (IST)
महावीर जयंती पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें
महावीर जयंती पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें

जागरण संवाददाता, पटियाला (वि) : जैन धर्म के 24वें तीथांकर भगवान महावीर स्वामी जी की 2620 वीं जन्म जयंती 25 अप्रैल रविवार को मनाई जा रही है। जैन धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को अंडा, मीट-मांस व अन्य मांसाहारी समान बेचने वाली दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख समाज सेवी व एसएस जैन सभा के प्रधान रजनीश जैन जौली ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर के जीओ और जीने दो के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने माना है। जैन संत सदैव शाकाहारी व सादा जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं। कोरोना के चलते जैन सभा द्वारा किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि चैत्र के महीने का हिदू धर्म में खास महत्व है क्योंकि इसी माह मां दुर्गा के नवरात्र, रामनवमीं, हनुमान जयंती व महावीर जयंती पूरे देश में मनाई जाती है। आल इंडिया जैन कांफ्रेंस के सदस्य रजनीश जैन ने कहा कि जैन धर्म अल्पसंख्यक समाज होते हुए भी देश की तरक्की में योगदान देता आ रहा है।

chat bot
आपका साथी