सड़क पर डाले गए पत्थरों से टूटे शीशे, दुकानदारों ने जताया रोष

बुधवार को शहर के अलहौरां गेट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सड़क पर डाले गए पत्थरों के कारण छह दुकानों के बाहर लगे शीशे टूट गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:44 PM (IST)
सड़क पर डाले गए पत्थरों से टूटे  
शीशे, दुकानदारों ने जताया रोष
सड़क पर डाले गए पत्थरों से टूटे शीशे, दुकानदारों ने जताया रोष

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : बुधवार को शहर के अलहौरां गेट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सड़क पर डाले गए पत्थरों के कारण छह दुकानों के बाहर लगे शीशे टूट गए। मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार रोहित ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही उसने करीब 35 हजार रुपये का शीशा दुकान के बाहर लगवाया था। शीशा तेज रफ्तार कार के टायर से उछलकर शीशे पर जा लगा और शीशा टूट गया। रोहित ने कहा कि यहां शीशा टूटने की ये छठी घटना है। इससे पहले पांच अन्य दुकानों के भी इसी प्रकार शीशे टूट चुके हैं। नगर कौंसिल ने पिछले कई साल से इस सड़क का निर्माण नहीं करवाया है। अब चुनाव नजदीक आते देख केवल पत्थर बिछा दिए गए हैं। इसके विरोध में आज मजबूरन उन्होंने सड़क जाम करके कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द सड़क बनाने की मांग की। उधर, मौके पर पहुंचे शिअद के पूर्व हलका इंचार्ज मक्खन सिंह लालका ने दुकानदारों से बैठक करने के बाद कहा कि यदि दो दिन में सड़क का कुछ नहीं किया गया तो वह शुक्रवार सुबह 10 बजे इसी चौक में समूह दुकानादारों के साथ कौंसिल खिलाफ धरना देगें। इस संबंध में कौंसिल के प्रधान रजनीश मित्तल ने कहा कि टेंडर लगे हुए हैं जोकि एक जुलाई को खुलने उसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके अन्य के अलावा डा. हरमिदर सिंह, मिटू सिंह, विशाल कुमार, जगतार सिंह, हैप्पी सिंह, गुरप्रीत सिंह राजीव खुल्लर समेत अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी